Jemimah Rodrigues Retained By Brisbane Heat: मेलबर्न, 19 जून महिला बिग बैश लीग (WBBL) ड्राफ्ट के दौरान आठ फ्रेंचाइजी ने कुल 23 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है जिसमें ब्रिसबेन हीट ने भारतीय बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स को ‘रिटेन’ किया.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने विज्ञप्ति में कहा कि मध्यक्रम की बल्लेबाज रोड्रिग्स ब्रिसबेन में प्रशंसकों की पसंदीदा हैं जिससे ब्रिसबेन हीट फ्रेंचाइजी ने उन्हें वेस्टइंडीज की चिनेल हेनरी और दक्षिण अफ्रीका की नादिन डी क्लार्क के साथ ‘रिटेन’ (बरकरार रखा) किया है. भारत की कुल 15 महिला खिलाड़ियों ने डब्ल्यूबीबीएल ड्राफ्ट के 10वें सत्र से पहले खुद को पंजीकृत किया था. यह भी पढ़े: India vs England, Test Series 2025: जो रूट के पास इतिहास रचने का मौका, यह खास रिकॉर्ड कर सकते हैं अपने नाम; इस मामले में स्टीव स्मिथ को छोड़ सकते हैं पीछे
श्रीलंका की कप्तान चामरी अटापट्टू, दक्षिण अफ्रीका की पूर्व तेज गेंदबाज शबनम इस्माइल और इंग्लैंड की पूर्व कप्तान हीथर नाइट को सिडनी थंडर ने चुना है। इंग्लैंड की सोफिया डंकले और मैडी विलियर्स की जोड़ी के साथ न्यूजीलैंड की स्टार अमेलिया केर को सिडनी सिक्सर्स ने शामिल किया है जबकि एडिलेड स्ट्राइकर्स ने इंग्लिश स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन और विकेटकीपर-बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट के साथ दक्षिण अफ्रीका की लॉरा वोल्वार्ड्ट को चुना.
मेलबर्न स्टार्स ने इंग्लैंड की दो और खिलाड़ी विकेटकीपर-बल्लेबाज एमी जोन्स और डेनी गिब्सन को चुना। मेलबर्न स्टार्स ने भारत की रोड्रिग्स में भी दिलचस्पी दिखाई थी. फ्रेंचाइजी ने दक्षिण अफ्रीका की मारिजाने काप को शामिल किया. न्यूजीलैंड की अनुभवी सोफी डिवाइन, इंग्लैंड की पैगे स्कोल्फील्ड और दक्षिण अफ्रीका की क्लो ट्रायोन पर्थ स्कॉर्चर्स में शामिल हुईं. इंग्लैंड की कप्तान नटाली साइवर-ब्रंट, डैनी वाट और लिंसी स्मिथ को होबार्ट हरिकेंस ने जबकि मेलबर्न रेनेगेड्स ने वेस्टइंडीज की डायंड्रा डोटिन और इंग्लैंड की एलिस कैप्से को शामिल किया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY