Jasprit Bumrah Record: टी20 में कप्तानी करते ही जसप्रीत बुमराह अपने नाम दर्ज कर लेंगे ये अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान
टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह करीब एक साल के लंबे अंतरराल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए मैदान पर उतरेंगे. लेकिन कल मैदान पर बतौर कप्तान उतरते ही बुमराह एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले हैं.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और आयरलैंड (Ireland) के बीच खेली जाने वाली टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20 International Series) की शुरुआत कल यानी 18 अगस्त से होने वाली है. वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ मिली हार के बाद टीम इंडिया इस दौरे पर बेहतर प्रदर्शन करके वापसी करना चाहेगी. इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया गया है वहीं कई युवा खिलाड़ी को मौका दिया गया हैं.
टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह करीब एक साल के लंबे अंतरराल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए मैदान पर उतरेंगे. लेकिन कल मैदान पर बतौर कप्तान उतरते ही बुमराह एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले हैं. दरअसल, जसप्रीत बुमराह इकलौते ऐसे कप्तान होंगे जो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर तेज गेंदबाज टीम इंडिया की पहली बार कप्तानी करेंगे. Virat Kohli Milestone: आगामी एशिया कप में विराट कोहली करेंगे बड़ा कारनामा, ध्वस्त कर सकते हैं इन दिग्गज खिलाड़ियों के बड़े रिकॉर्ड्स
जसप्रीत बुमराह यह कमाल का रिकॉर्ड बनाने वाले भारत के पहले कप्तान होंगे, जो गेंदबाज के तौर पर टीम की कमान संभालेंगे. हालांकि इससे पहले जसप्रीत बुमराह एक टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं.
ये दिग्गज खिलाड़ी भी कर चुके हैं टी20 में टीम इंडिया की कप्तानी
वीरेंद्र सहवाग
एमएस धोनी
सुरेश रैना
अजिंक्य रहाणे
रोहित शर्मा
विराट कोहली
हार्दिक पांड्या
केएल राहुल
शिखर धवन
ऋषभ पंत
एक साल बाद हुई है जसप्रीत बुमराह की वापसी
दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने करीब एक साल बाद वापसी की है. पीठ में लगी चोट के चलते जसप्रीत बुमराह लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर थे. इस दौरान जसप्रीत बुमराह की सर्जरी भी हुई थी. अब मैदान में एक बार फिर से धमाल मचाने के लिए जसप्रीत बुमराह तैयार नजर आ रहे हैं. बुमराह की अगुवाई में टीम इंडिया यहां तीन टी-20 मैच खेलेगी. टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी एशिया कप और वर्ल्ड कप को देखते हुए अपना प्रदर्शन दिखाएंगे.