Jasprit Bumrah New Record: इंटरनेशनल क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह ने हासिल की ये खास उपलब्धि, इस मामले में हरभजन सिंह को छोड़ा पीछे
Jasprit Bumrah (Photo: X)

Indian National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team 1st Test 2024 Day 2 Scorecard: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पहला टेस्ट मैच 19 सितम्बर से खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई (Chennai) के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में खेला जा रहा है. दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया हैं. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 23 ओवरों में तीन विकेट खोकर 81 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल 33 रन और ऋषभ पंत 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. बांग्लादेश की ओर से तस्कीन अहमद, नाहिद राणा और मेहदी हसन मिराज ने सबसे ज्यादा एक-एक विकेट चटकाए. टीम इंडिया ने 308 रनों की मजबूत बढ़त बना ली हैं.

टीम इंडिया के घातक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में बेहतरीन गेंदबाजी की. जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंद पर बांग्लादेशी बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी. इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली. India vs Bangladesh, 1st Test Day 2 Video Highlights: दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने मचाई तबाही, महज 149 रनों पर सिमटी बांग्लादेश; बस एक क्लिक पर देखें दूसरे दिन का पूरा वीडियो हाइलाइट्स

जसप्रीत बुमराह के नाम दर्ज हुई ये उपलब्धि

टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बांग्लादेश की पहली पारी में 4 विकेट चटकाए. तीसरा विकेट लेते ही जसप्रीत बुमराह के इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 विकेट पूरे हो गए. अब जसप्रीत बुमराह के कुल 401 विकेट हो चुके हैं. टीम इंडिया की तरफ से 400 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह 10वें गेंदबाज हैं. वहीं जसप्रीत बुमराह ने तेज 400 विकेट लेने के मामले में पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह को पीछे छोड़ दिया.

हरभजन सिंह ने 237 पारी में 400 विकेट लिए थे. जसप्रीत बुमराह ने ये उपलब्धि 227 पारी में ही हासिल कर ली है. टीम इंडिया के लिए सबसे तेज 400 विकेट लेने का रिकॉर्ड आर अश्विन के नाम दर्ज है. आर अश्विन ने 216 पारी में 400 विकेट लिए थे. इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर पूर्व कप्तान कपिल देव हैं. कपिल देव ने 220 पारी में 400 विकेट लिए थे.

जसप्रीत बुमराह से पहले इन गेंदबाजों के नाम है ये उपलब्धि

टीम इंडिया की तरफ से जसप्रीत बुमराह से पहले कपिल देव, अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ, हरभजन सिंह, जहीर खान, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. जसप्रीत बुमराह 400 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले छठे भारतीय तेज गेंदबाज भी हैं.

जसप्रीत बुमराह के करियर पर नजर

बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने 2016 में अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज किया था. अब तक जसप्रीत बुमराह 37 टेस्ट की 70 पारियों में 163, 89 वनडे में 149 और 70 टी 20 में 89 विकेट ले चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह 10 बार 5 विकेट ले चुके हैं. जसप्रीत बुमराह का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन देकर 6 विकेट है वहीं एक मैच में श्रेष्ठ प्रदर्शन 86 पर 9 है. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह ने 2 बार 5 विकेट लिए हैं. वनडे में जसप्रीत बुमराह का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देकर 6 विकेट है. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह का श्रेष्ठ प्रदर्शन 7 रन देकर 3 विकेट है.

पहले दिन बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया का आगाज कुछ खास नही रहा और महज 34 रनों पर टीम के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. टीम इंडिया की पहली पारी 91.2 ओवरों में 376 रन बनाकर सिमट गई. इसके बाद पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरूआत अच्छी नहीं रहीं और महज 40 रन के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट गई. बांग्लादेश की पूरी टीम 47.1 ओवरों में महज 149 रन बनाकर सिमट गई.