मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मुकाबला हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) में खेला जा रहा हैं. दोनों ही टीमें अगले डेढ़ महीने तक इस टेस्ट सीरीज में व्यस्त रहेगी. यहां टीम इंडिया के दमदार घरेलू टेस्ट रिकॉर्ड को इंग्लैंड टीम अपने बैजबॉल स्टाइल से चुनौती देगी. इस बीच इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
हैदराबाद टेस्ट में इंग्लैंड टीम की दूसरी पारी में 420 रन बनाने में कामयाब हो सकी, जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 231 रनों का लक्ष्य दिया है. वहीं टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का इस पारी में गेंद से कमाल देखने को मिला जिसमें उन्होंने 4 विकेट अपने नाम करने के साथ खुद को एक खास क्लब में भी शामिल कर लिया. Jasprit Bumrah New Record: दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, इस मामले में अनिल कुंबले और हरभजन सिंह को छोड़ा पीछे; यहां देखें दिलचस्प आकंड़े
इस खास क्लब शामिल हुए जसप्रीत बुमराह
बता दें कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अब घर पर खेले गए किसी एक मैच की दूसरी पारी में इंग्लैंड के खिलाफ चार या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले बतौर भारतीय तेज गेंदबाज एक खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं. जसप्रीत बुमराह से पहले 5 भारतीय गेंदबाजों ने ये कारनामा किया था. इस लिस्ट में पूर्व कप्तान कपिल देव के अलावा मदन लाल और मुनाफ पटेल का भी नाम शामिल है. इस मैच की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट हासिल किए थे.
भारतीय सरजमीं पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में बतौर तेज गेंदबाज दूसरी पारी में चार या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले दिग्गज
नजीर अली- 4/83 (चेन्नई), 1934
करसन घावरी- 5/33 (वानखेड़े), 1977
मदन लाल- 5/23(वानखेड़े), 1981
कपिल देव – 5/70 (वानखेड़े), 1981
मुनाफ पटेल – 4/25 (मोहाली), 2006
जसप्रीत बुमराह – 4/41 (हैदराबाद), 2024
इस मामले में बने तीसरे भारतीय गेंदबाज
टेस्ट करियर में जसप्रीत बुमराह पहले 33 टेस्ट के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं. इस मामले में जसप्रीत बुमराह ने पूर्व दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले, हरभजन सिंह और ईएएस प्रसन्ना को पीछे छोड़ दिया है.
जसप्रीत बुमराह ने 33वें टेस्ट में 145 विकेट पूरे कर लिए हैं. हरभजन सिंह ने अपने टेस्ट करियर के पहले 33 मैच के बाद कुल 144 विकेट चटकाए थे. अनिल कुंबले ने पहले 33 मुकाबलों में 144 विकेट हासिल किए थे. वहीं, ईएएस प्रसन्ना ने अपने पहले 33 टेस्ट मैच के दौरान 143 विकेट लिए थे.