Jasprit Bumrah In Asia Cup: एशिया कप में जसप्रीत बुमराह ने मचाया हैं कोहराम, दिग्गज गेंदबाज के आंकड़ों पर एक नजर

एशिया कप के वनडे फॉरमेट में जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन काफी लाजवाब रहा है. अब तक खेले गए 4 मैचों में जसप्रीत बुमराह ने 8 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने 16 की गेंदबाजी औसत और 3.67 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है. इस टूर्नामेंट में जसप्रीत बुमराह का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 37 रन देकर 3 विकेट लेना रहा है.

जसप्रीत बुमराह (Photo: Instagram)

मुंबई: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आगाज 30 अगस्त से होने वाला है. इस बार एशिया कप में एशिया की 6 टीमें हिस्सा लेती नजर आएंगी. टीम इंडिया (Team India) 7 बार एशिया कप पर कब्ज़ा कर चुकी है. इस बार यह टूर्नामेंट श्रीलंका (Sri Lanka) और पाकिस्तान (Pakistan) में होने जा रहा है. इस बार टूर्नामेंट वनडे फॉरमेट में आयोजित किया जाएगा.

आगामी टूर्नामेंट में टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) तेह गेंदबाजी में टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे. इस टूर्नामेंट में जसप्रीत बुमराह ने ज्यादा मैच नहीं खेले, लेकिन जितने खेले उनमें काफी प्रभावी प्रदर्शन किया है. Shubman Gill Form: वेस्टइंडीज दौरे पर शुभमन गिल का फ्लॉप शो जारी, वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन

जसप्रीत बुमराह का एशिया कप (वनडे) में प्रदर्शन

एशिया कप के वनडे फॉरमेट में जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन काफी लाजवाब रहा है. अब तक खेले गए 4 मैचों में जसप्रीत बुमराह ने 8 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने 16 की गेंदबाजी औसत और 3.67 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है. इस टूर्नामेंट में जसप्रीत बुमराह का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 37 रन देकर 3 विकेट लेना रहा है. 4 या उससे अधिक मैच खेलने वाले भारतीय गेंदबाजों में चौथा सबसे बढ़िया औसत जसप्रीत बुमराह का है.

एशिया कप टी20 फॉरमेट में जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन

बता दें कि एशिया कप के टी20 फॉरमेट में भी जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन वनडे की ही तरह शानदार रहा है. अब तक खेले 5 मैचों में जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने 15.66 की गेंदबाजी औसत और 5.22 की बेहतरीन इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है. इस टूर्नामेंट में जसप्रीत बुमराह संयुक्त रूप (मोहम्मद नवीद, अफगानिस्तान) से दूसरे सबसे ज्यादा मेडन ओवर (2) फेंकने वाले गेंदबाज हैं। इस मामले में पहले नंबर पर टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैं. भुवनेश्वर कुमार ने एशिया कप में तीन मेडन ओवर डाले हैं.

एशिया में ऐसा है जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन (वनडे)

एशिया में खेले गए वनडे मैचों में जसप्रीत बुमराह ने 37 मैचों में 23.95 की गेंदबाजी औसत और 4.65 की इकॉनमी रेट से 63 विकेट झटके हैं. एशिया में जसप्रीत बुमराह ने 2 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं. घर में खेले गए 28 वनडे मैचों में जसप्रीत बुमराह ने 40 विकेट चटकाए हैं. घर से बाहर खेले गए 27 वनडे मैचों में जसप्रीत बुमराह ने 52 और तटस्थ स्थानों पर खेले गए 17 मैचों में 29 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.

जसप्रीत बुमराह के वनडे करियर पर एक नजर

टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने वनडे क्रिकेट करियर की शुरुआत की थीं. अब तक 72 वनडे मैचों में जसप्रीत बुमराह ने 24.31 की औसत और 4.64 की इकॉनमी रेट से 121 विकेट अपने नाम दर्ज करवा चुके हैं. जसप्रीत बुमराह ने 2 बार मैच में 5 विकेट हॉल लिए हैं. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देकर 6 विकेट लेना रहा है. अपना आखिर वनडे मैच जसप्रीत बुमराह ने पिछले साल 14 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.

Share Now

\