ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाली वनडे सीरीज के लिए बुमराह को दिया गया आराम, इस तेज गेंदबाज का हुआ सिलेक्शन

केवल 12 महीने पहले टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले बुमराह अब तीनों प्रारूपों में भारत के मुख्य गेंदबाज बन गये हैं. बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार और इशांत शर्मा की मौजूदगी वाले आक्रमण को भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ तेज आक्रमण माना जा रहा है.

जसप्रीत बुमराह: (Photo Credit: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली जीत के नायक रहे जसप्रीत बुमराह को वनडे सीरीज के लिए आराम दिया गया है. उन्हें न्यूजीलैंड में होने वाली वनडे और टी 20 सीरीज के लिए भी आराम दिया गया है. बता दें कि बुमराह लंबे समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. बुमराह की जगह तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को ऑस्ट्रेलिया भेजा जाएगा. इसके आलावा न्यूजीलैंड में होने वाली टी 20 सीरीज के लिए सिद्धार्थ कॉल का चयन भी हुआ है.

बता दें कि टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैच खेलने हैं. पहला मैच शनिवार को सिडनी में खेला जाएगा. इस सीरीज के बाद विराट के वीर न्यूजीलैंड का रुख करेंगे जहा उन्हें 5 वनडे और 3 टी20 मैच खेलने हैं.

केवल 12 महीने पहले टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले बुमराह अब तीनों प्रारूपों में भारत के मुख्य गेंदबाज बन गये हैं. बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार और इशांत शर्मा की मौजूदगी वाले आक्रमण को भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ तेज आक्रमण माना जा रहा है.

Share Now

संबंधित खबरें

\