खलील अहमद के रूप में क्या भारत को मिला अगला जहीर खान? सोशल मीडिया पर छाया यह युवा तेज गेंदबाज

सोमवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए चौथे वनडे मैच में राजस्थान के बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज खलील अहमद ने अपने शुरूआती स्पेल में वेस्टइंडीज के तीन महत्वपूर्ण विकेट लेकर विपक्षी टीम की बल्लेबाजी को तहस-नहस करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

खलील अहमद (Photo Credit: IANS)

सोमवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए चौथे वनडे मैच में राजस्थान के बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज खलील अहमद ने अपने शुरूआती स्पेल में वेस्टइंडीज के तीन महत्वपूर्ण विकेट लेकर विपक्षी टीम की बल्लेबाजी को तहस-नहस करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. राजस्थान के इस युवा तेज गेंदबाज ने पांच ओवरों में मात्र 13 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए, जिससे विपक्षी टीम के बल्लेबाज कभी उभर नहीं पाए. इस युवा तेज गेंदबाज के इस प्रदर्शन को देखते हुए अगले साल इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए इस गेंदबाज की दावेदारी और प्रबल हो गई है .

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कल चौथे वनडे मैच की समाप्ति के बाद प्रेस वार्ता के दौरान राजस्थान के बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज खलील अहमद की जमकर प्रशंसा की. कप्तान विराट कोहली ने खलील की गेंदबाजी का तारीफ करते हुए कहा, "खलील अच्छी जगहों पर गेंद डाल रहे थे, और गेंद को दोनों तरफ स्विंग करा रहे थे." कप्तान कोहली के इस बयान से कयास लगाया जा रहा है कि अगले साल इंग्लैंड में होने वाले icc वर्ल्ड कप में कप्तान कोहली और चयनकर्ता उनको इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप में में मौका दे सकते हैं.

हम आपको बता दें कि यह 20 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज राजस्थान के टोंक का रहने वाला है. खलील अहमद ने अब तक 17 लिस्ट ए मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 28 विकेट लिए हैं. राहुल द्रविड़ की 2016 अंडर-19 विश्व कप से ही उन पर निगाह बनी हुई थी. वह हाल में भारत ए के साथ इंग्लैंड दौरे पर भी गए थे. खलील अहमद को बचपन से ही क्रिकेट का शौक था. उन्होंने राजस्थान का अंडर-16 और अंडर-19 के स्तर पर प्रतिनिधित्व किया था. खलील के पिता कंपाउंडर हैं जिनको बेटे का क्रिकेट खेलना पसंद नहीं था. वह चाहते थे कि उनका बेटा डॉक्टर बने. खलील के कोच इम्तियाज ने उनके पिता को मनाने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की. खलील ने क्रिकइंफो को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि टोंक में उन दिनों क्रिकेट को पढ़ने वाले बच्चों के लिए अच्छा नहीं माना जाता था. लेकिन खलील ने बताया कि अब उनके पिता उनके क्रिकेट खेलने से खुश हैं.

हम आपको बता दें कि इस युवा तेज गेंदबाज के टैलेंट को निखारने में राहुल द्रविड़ का बड़ा हाथ है. उन्होंने इंडिया-ए और अंडर-19 टीम में द्रविड़ की निगरानी में अच्छा खेल दिखाया. खलील 2016 में जब दिल्ली डेयरडेविल्स से जुड़े तो द्रविड़ इस टीम के मेंटर थे. खलील को 2016 में दिल्ली डेयरडेविल्स ने 10 लाख रुपये में खरीदा. 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 3 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा था.

Share Now

संबंधित खबरें

Sam Konstas Half Century: भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में सैम कॉन्स्टास ने डेब्यू मैच में जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक, मजबूत स्तिथि में ऑस्ट्रेलिया

ZIM vs AFG 1st Test 2024 Live Streaming: बॉक्सिंग डे टेस्ट में ज़िम्बाब्वे से भिड़ेगी अफगानिस्तान टीम, यहां जानें कब कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

IND vs AUS 4th Test 2024 Live Toss Updates: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का किया फैसला, टीम इंडिया पहले करेगी गेंदबाजी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

Australia vs India, 4th Test Match Day 1 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\