इन 4 भारतीय खिलाड़ियों के ये रिकाॅर्ड्स अब तक कोई नहीं तोड़ सका

पिछले कुछ सालों से क्रिकेट और ज्यादा दिलचस्प होता जा रहा है. इसकी वजह है खिलाड़ियों की ओर से किए जा रहे उमदा प्रदर्शन. अगर सिर्फ भारतीय क्रिकेट टीम की बात करें तो यहां कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने करियर में कामयाबी के कई आयाम गढ़े और अंतर्राष्ट्रीय पटल पर भारत का नाम खूब रोशन किया.

सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और महेंद्र सिंह धोनी (Photo Credit: File Photo)

नई दिल्ली: पिछले कुछ सालों से क्रिकेट और ज्यादा दिलचस्प होता जा रहा है. इसकी वजह है खिलाड़ियों की ओर से किए जा रहे उमदा प्रदर्शन. अगर सिर्फ भारतीय क्रिकेट टीम की बात करें तो यहां कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने करियर में कामयाबी के कई आयाम गढ़े और अंतर्राष्ट्रीय पटल पर भारत का नाम खूब रोशन किया. बहरहाल, आज हम आपको कुछ उन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके नाम ऐसे रिकार्ड्स हैं जिन्हें आज तक कोई भी तोड़ नहीं सका. र

इरफान पठान:

टीम इंडिया के शानदार गेंदबाज रहे इरफान पठान (Irfan Pathan) का जनवरी 2006 में पाकिस्तान के विरुद्ध वो कारनामा कभी भुलाया नहीं जा सकता जिसमें उन्होंने पारी के पहले ही ओवर में हैट्रिक लेकर विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया था. पठान के इस कारनामे से पाकिस्तानी टीम के पूरी तरकी से होश उड़ चुके थे. गौरतलब है कि इस मैच के बाद पूरी दुनिया में इरफान ने खूब वाहवाही लूटी थी. आपको बता दें कि उस मैच के दौरान जो इरफान की घातक गेंदबाजी का शिकार हुए थे वह, सलमान बट, यूनुस खान और मोहमद यूसुफ थे.

यह भी पढ़ें- क्या सचिन तेंदुलकर के बाद इन खिलाड़ियों को भी मिलना चाहिए देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न?

राहुल द्रविड़:

भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार और कुशल बल्लेबाजों में से एक रहे राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के नाम वैसे तो कई रिकॉर्ड्स स्थापित हो चुके हैं, लेकिन ये अनोखा रिकॉर्ड इनको सबसे अलग बनाता है. दरअसल, आप खुद जानकर भोंचक्के रह जाएंगे कि क्रिकेट इतिहास में 30,000 से अधिक गेंदों का सामना करने वाले द्रविड़ विश्व के एकमात्र खिलाड़ी हैं. बता दें कि द्रविड़ नें अपने करियर में कुल 31,258 गेंदों का सामना किया. इसके साथ ही टेस्ट प्रारूप में 200 कैच लपकने वाले द्रविड़ पहले खिलाड़ी थे.

सचिन तेंदुलकर:

भारतीय क्रिकेट के लिए एक मिसाल के तौर पर जाने वाले पूर्व क्रिकेट सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम कई अकल्पनीय रिकॉर्ड्स दर्ज हैं. टेस्ट क्रिकेट में 300 से अधिक पारी खेलने वाले सचिन विश्वभर में इकलौते खिलाड़ी हैं. बता दें कि उन्होंने 329 इन्निंग्स में बल्लेबाजी की है. क्रिकेट में 100 शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अब तक केवल सचिन तेंदुलकर के पास ही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सचिन ने एकदिवसीय क्रिकेट में 49 तथा टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक जड़े हैं.

यह भी पढ़ें- Republic Day 2019: 70वें गणतंत्र दिवस पर सचिन तेंदुलकर, चेतेश्वर पुजारा, राज्यवर्धन सिंह राठौर समेत इन खिलाड़ियों ने देशवासियों को दी बधाई

महेंद्र सिंह धोनी:

अनहोनी को होनी करने वाले महिंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के नाम वैसे तो कई रिकॉर्ड्स दर्ज हैं लेकिन, उनका एक कारनाम है जो उनकी बल्लेबाजी को बेहदी ही खास और सबसे अलग बनाता है. जी हां, आपको बता दें कि धोनी दुनियाभर में एक मात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने सबसे अधिक बार आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर पारी ख़त्म की है. बता दें कि यह कारनामा वह 9 बार कर चुके हैं. इसके अलावा विकेटकीपर के रूप में सबसे अधिक स्टंपिंग का भी विश्व रिकॉर्ड भी मिस्टर कूल के खाते में ही है. गौरतलब है कि भारत तथा विश्व के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी सबसे पहले 200 छक्के मारने वाले पहले खिलाड़ी हैं. इसके साथ ही सस्बसे अधिक मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड भी धोनी के नाम ही है.

Share Now

\