Ireland National Cricket Team vs South Africa National Cricket Team 2nd ODI Match Scorecard: आयरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम साउथ अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का दूसरा मुकाबला आज यानी 4 अक्टूबर को खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अबू धाबी (Abu Dhabi) के शेख जायद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium) में खेला जा रहा हैं. पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ने आयरलैंड को 139 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही साउथ अफ्रीका की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. आयरलैंड की कमान पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) के कंधों पर हैं. जबकि, साउथ अफ्रीका (South Africa) का कमान तेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) संभाल रहे हैं. अपनी जीत की लय को बरकरार रखते हुए तेम्बा बावुमा की अगुवाई वाली साउथ अफ्रीका अब सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से मैदान में ऊतरेगी, जबकि आयरलैंड इस मैच को जीतकर सीरीज बराबर करना चाहेगी. Ireland vs South Africa 2nd ODI Live Playing XI Update: रोमांचक मुकाबले में इन धुरंधरों के साथ मैदान में उतर रहीं हैं आयरलैंड और साउथ अफ्रीका, दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
इस बीच दूसरे वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका के टीम का आगाज शानदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों ने 78 रन जड़ दिए.
यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड:
Tristan Stubbs slams his first international century 👏
South Africa post 343/4 in the second ODI against Ireland in Abu Dhabihttps://t.co/9buF8mUBoj | #IREvSA pic.twitter.com/O1qyN1X15y
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 4, 2024
Tristan Stubbs' maiden ODI century powered the Proteas to 343-4 in the second ODI against Ireland in Abu Dhabi. #IREvSA pic.twitter.com/02XFe0ckIt
— SA Cricket magazine (@SACricketmag) October 4, 2024
साउथ अफ्रीका की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में चार विकेट खोकर 343 रन बनाए. साउथ अफ्रीका की तरफ से ट्रिस्टन स्टब्स ने सबसे ज्यादा नाबाद 112 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली. अपनी इस शानदार पारी के दौरान ट्रिस्टन स्टब्स ने 81 गेंदों पर आठ चौके और तीन छक्के लगाए. ट्रिस्टन स्टब्स के अलावा काइल वेरिन ने 67 रन बनाए.
आयरलैंड की टीम को कर्टिस कैम्फर ने पहली बड़ी सफलता दिलाए. आयरलैंड की ओर से क्रेग यंग, कर्टिस कैम्फर, एंडी मैकब्राइन और गेविन होए ने सबसे ज्यादा एक-एक विकेट अपने नाम किए. आयरलैंड की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 344 रन बनाने हैं. आयरलैंड की टीम यह मुकाबला जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी.