Ireland National Cricket Team vs South Africa National Cricket Team 1st ODI 2024 Live Streaming: आयरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम साउथ अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज यांनी की 2 अक्टूबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला आबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा. टी20 में दोनों टीमों के बीच बराबरी की टक्कर हुई. पहले मैच में साउथ अफ्रीका ने आयरलैंड को 8 विकेट से हराया. जबकि दूसरे मैच में जबरदस्त वापसी करते हुए आयरलैंड ने अफ्रीकी को 10 रन से करारी शिकस्त दी. इस दौरान दो मैचों की टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई. ऐसे में वनडे सीरीज के पहले मैच में दोनों टीमों के बीच काटे की टक्कर देखने को मिल सकती हैं. आयरलैंड की कप्तानी पॉल स्टर्लिंग के हाथों में होगी. इसके अलावा टीम में कई अनुभव खिलाड़ी भी है. दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका का कमान तेम्बा बावुमा के हाथों में होगी. यह भी पढें: UAE vs USA 4th T20 Tri-Series 2024 Live Streaming: चौथे टी20 में यूएई को हराकर तीसरी जीत दर्ज करने उतरेगी अमेरिका, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
आयरलैंड बनाम साउथ अफ्रीका पहला वनडे मैच कितने बजे शुरू होगा?
आयरलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मुकाबला 2 अक्टूबर को आबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 5:00 बजे से शुरू होगा. जबकि टॉस का समय इससे आधे घंटे पहला होगा.
कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच
बता दें की आयरलैंड बनाम साउथ अफ्रीका वनडे श्रृंखला का भारत में टीवी पर सीधा प्रसारण उपलब्ध नहीं होगा. हालांकि फैनकोड अपने ऐप और वेबसाइट पर श्रृंखला के सभी मैचों को ऑनलाइन स्ट्रीम करेगा. ऐसे में फैंस यहां से पहले वनडे मुकाबले का लुफ्त यहां से उठा सकतें हैं.
दोनों टीमों की स्क्वाड
आयरलैंड टीम: एंड्रयू बालबर्नी, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), कर्टिस कैंपर, हैरी टेक्टर, लोरकन टकर (विकेट कीपर), जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, एंडी मैकब्राइन, क्रेग यंग, फिओन हैंड, ग्राहम ह्यूम, मैथ्यू हम्फ्रीज़, गेविन होए, नील रॉक, स्टीफन डोहेनी
दक्षिण अफ्रीका टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी ज़ोरज़ी, रयान रिकेल्टन, रासी वैन डेर डूसन, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेट कीपर), वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवेओ, ब्योर्न फोर्टुइन, नकाबा पीटर, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन, नंद्रे बर्गर, जेसन स्मिथ, लिज़ाद विलियम्स