Ireland Beat South Africa, 2nd T20I Match Scorecard: रोमांचक मुकाबले साउथ अफ्रीका को 10 रन से हराकर आयरलैंड ने रचा इतिहास, मार्क अडायर ने 4 विकेट चटकाए, सीरीज 1-1 की बराबरी पर; यहां IRE बनाम SA के मैच का स्कोरकार्ड

इससे पहले दूसरे टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड के टीम की शुरूआत धमाकेदार रहीं और पहले विकेट के लिए पॉल स्टर्लिंग और रॉस अडायर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 78 गेंदों पर 137 रन बोर्ड पर जड़ दिए. आयरलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 195 रन बनाए.

आयरलैंड (Photo Credits: Twitter)

Ireland National Cricket Team vs South Africa National Cricket Team 2nd T20I Match Scorecard: आयरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम साउथ अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20 International Series) का दूसरा टी20 मुकाबला 29 सितम्बर को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अबू धाबी (Abu Dhabi) के शेख जायद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium) में खेला गया. अबू धाबी में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में आयरलैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका को रन से हराकर इतिहास रच दिया हैं. इसके साथ ही आयरलैंड की टीम ने 1-1 से सीरीज बराबर कर ली. Ireland vs South Africa, 2nd T20I Match Scorecard: दूसरे टी20 मुकाबले में रॉस अडायर और पॉल स्टर्लिंग ने खेली धमाकेदार पारी, आयरलैंड ने साउथ अफ्रीका को दिया 196 रनों का लक्ष्य; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

इससे पहले दूसरे टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड के टीम की शुरूआत धमाकेदार रहीं और पहले विकेट के लिए पॉल स्टर्लिंग और रॉस अडायर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 78 गेंदों पर 137 रन बोर्ड पर जड़ दिए.

आयरलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 195 रन बनाए. आयरलैंड की तरफ से रॉस अडायर ने सबसे ज्यादा 100 रनों की धुआंधार पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान रॉस अडायर ने 58 गेंदों पर नौ छक्के और पांच चौके जड़ें. रॉस अडायर के अलावा पॉल स्टर्लिंग ने 52 रन बनाए.

साउथ अफ्रीका की टीम को पैट्रिक क्रूगर ने पहली सफलता दिलाई. साउथ अफ्रीका की ओर से वियान मूल्डर ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए. वियान मूल्डर के अलावा लिज़ाद विलियम्स, लुंगी एनगिडी, पैट्रिक क्रूगर ने एक-एक विकेट चटकाए. साउथ अफ्रीका की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 196 रन बनाने थे.

यहां IRE बनाम SA के मैच का स्कोरकार्ड:

लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका के टीम की शुरूआत बेहतरीन रहा और पहले विकेट के लिए रयान रिकेल्टन और रीजा हेंड्रिक्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 33 गेंदों पर 50 रन जड़ दिए. साउथ अफ्रीका की टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर महज 185 रन ही बना सकीं. साउथ अफ्रीका की तरफ से मैथ्यू ब्रीत्ज़के ने सबसे ज्यादा नाबाद 51 रनों की तूफानी पारी खेली. मैथ्यू ब्रीत्ज़के के अलावा रीजा हेंड्रिक्स ने 51 रन बटोरे. वहीं, आयरलैंड की ओर से मार्क अडायर ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम दर्ज किए. मार्क अडायर के अलावा ग्राहम ह्यूम ने तीन विकेट झटके.

Share Now

संबंधित खबरें

ICC WTC 2025 Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पहुंची दक्षिण अफ्रीका, टीम इंडिया ऐसे कर सकती है क्वालीफाई, यहां समझें पूरा गणित

South Africa Beat Pakistan, 1st Test Day 4 Scorecard: पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को दो विकेट से रौंदा, कागिसो रबाडा ने खेली मैच जीताऊ पारी, WTC के फाइनल में बनाई जगह; यहां देखें SA बनाम PAK मैच का स्कोरकार्ड

South Africa vs Pakistan 1st Test 2024 Day 4 Preview: साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच चौथे दिन का खेल, यहां जानें, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

South Africa vs Pakistan 1st Test 2024 Day 4 Live Streaming: चौथे दिन साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 121 रनों की जरुरत, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\