मुंबई: आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आगाज 26 मार्च से होने जा रहा है और इस टूर्नामेंट का फाइनल 29 मई को खेला जाएगा. इस बार आईपीएल में फैंस के लिए एंटरटेनमेंट भी बढ़ने वाला है. आईपीएल में इस बार 8 की बजाय 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. लीग में टीमों की संख्या बढ़ी है तो मैच भी बढ़ गए है. जब मैच बढ़ गए है तो फैंस के लिए इस बार चौको-छक्कों की संख्या भी बढ़ेगी. 26 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में आईपीएल 2022 (IPL 2022) के शुरुआती मैच में गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा. IPL 2022 CSK Schedule: आईपीएल का पहला मुकाबला 26 मार्च को CSK और KKR के बीच होगा, यहां देखें सीएसके का शेड्यूल
इस बार आईपीएल का आयोजन 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटकर किया जा रहा है. हर सीजन की तरह इस सीजन में भी बड़े-बड़े बल्लेबाज अपनी ताबड़तोड़ पारियों से अपने फैंस को एंटरटेनमेंट करते दिखाई देंगे. सभी टीमों में एक से बड़कर एक घातक बल्लेबाज है. आईपीएल के इतिहास में ऐसे भी बल्लेबाज हैं जो एक ही ओवर छक्कों की झड़ी लगा दी हैं. आईपीएल के इतिहास में इन बल्लेबाजों ने एक ओवर में 5 छक्के जड़े हैं.
क्रिस गेल
इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल सबसे ऊपर हैं. आईपीएल इतिहास में सबसे पहले एक ओवर में 5 छक्के मारने का कारनामा क्रिस गेल के नाम दर्ज हैं. साल 2012 में विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ खेले गए मैच में ये इतिहास रचा था. गेल ने पुणे वॉरियर्स के गेंदबाज राहुल शर्मा के खिलाफ एक ओवर में 5 छक्के लगा दिए थे. इस मैच में क्रिस गेल ने 48 गेंदों में 81 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी और आरसीबी को छह विकेट से जीत दिलाई थी.
राहुल तेवतिया
साल 2020 में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच इस मुकाबले में राहुल तेवतिया ने पंजाब किंग्स के खिलाफ तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल के एक ओवर में 5 छक्के जड़े थे. राहुल तेवतिया ने एक ही ओवर में पांच छक्के जड़कर मैच राजस्थान रॉयल्स की झोली में डाल दिया था.
रविंद्र जडेजा
पिछले आईपीएल में सीएसके के दिग्गज आलराउंडर रविंद्र जडेजा ने आरसीबी के खिलाफ खेले गए मैच में एक ओवर में 5 छक्के जड़े थे. इस मैच में रविंद्र जडेजा ने 221.43 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 28 गेंदों में 62 रन जड़ें थे. इस दौरान जडेजा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए कुल 4 चौके और 5 छक्के लगाए थे. जडेजा ने आरसीबी के गेंदबाज हर्षल पटेल के खिलाफ 5 छक्के जड़कर सीएसके को 191 के स्कोर तक पहुंचाया था और एक ओवर में 5 छक्के लगाने वाले आईपीएल इतिहास के तीसरे खिलाड़ी बने थे.