IPL Qualifier-2 2022, RR vs RCB Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें राजस्थान और आरसीबी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट
राजस्थान रॉयल्स बनाम आरसीबी (Photo Credits: Facebook/PTI)

मुंबई: आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और आरसीबी (RCB) की बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में होगा. ये मैच जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में एंट्री करेगी. इसलिए यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाला है. आईपीएल 2022 के लीग मुकाबलों में राजस्थान और बैंगलोर ने बेहतर प्रदर्शन कर प्लेऑफ में जगह बनाई. IPL 2022: रजत पाटीदार के फैन हुए विराट कोहली, तूफानी पारी को लेकर कही यह बड़ी बात

आईपीएल 2022 में दोनों टीमों का प्रदर्शन शानदार रहा. जिसके चलते आज दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. यह राजस्थान और आरसीबी के लिए करो या मरो वाला मुकाबला है. पहले क्वालीफायर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को गुजरात टाइटंस ने हरा दिया था. ऐसे में दूसरे मुकाबले में राजस्थान की टीम कोई कसर बाकी नहीं रखेगी. दूसरी तरफ आरसीबी ने एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर क्वालीफायर 2 में अपनी जगह बनाई.

बता दें कि इस महामुकाबले में आरसीबी की कमान जहां फाफ डु प्लेसिस के हाथों में है, वहीं की राजस्थान रॉयल्स अगुवाई संजू सैमसन कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1 एचडी, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 2, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 2 एचडी और स्‍टार स्‍पोर्ट्स हिंदी एचडी नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल है. टी20 मुकाबलों में यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 174 रन रहा है, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम का औसत स्कोर 166 रन है. आंकड़ों को देखते हुए आज हाई स्कोरिंग मैच हो सकता हैं. कुल मिलाकर टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करना चाहेगी.

संभावित प्लेइंग इलेवन:

आरसीबी: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड.

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, रविचंद्रन अश्विन, शिमरोन हेटमायर, रेयान पराग, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल ओबेड मैकॉय और प्रसिद्ध कृष्णा.