IPL में इन खिलाड़ियों ने लगाए हैं सबसे लंबे छक्के

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी उन खिलाड़ियों की सूची में शुमार हैं जो अनहोनी को होनी करने का माद्दा रखते हैं. धोनी अक्सर अपने सिक्सर के लिए ही जाने जाते हैं.

(Photo: Facebook)

नई दिल्ली: आईपीएल 2019 के लिए खिलाड़ियों की खरीद-बिक्री हो चुकी है. इसी के साथ ये भी तय हो गया है कि कौन सा खिलाड़ी किस टीम के लिए बल्लेबाजी करने उतरेगा. आईपीएल एक ऐसा फाॅरमेट माना जाता है जहां पर खिलाड़ी रनों की बौछार करने के लिए बड़े ही आतुर दिखाई देते हैं. कहा जाता है कि आईपीएल में रनों के मुकाबले 6 और 4 को रन के वजह ज्यादा तरजीह दी जाती है. इसलिए आज हम आपको कुछ खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने इस सीजन के दौरान सबसे लंबे सिक्सर लगाए.

5-एमएस धोनी

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी उन खिलाड़ियों की सूची में शुमार हैं जो अनहोनी को होनी करने का माद्दा रखते हैं. धोनी अक्सर अपने सिक्सर के लिए ही जाने जाते हैं. कई बार उन्होंने क्रिकेट के मैदान में अकलप्नीय 6 लगाकर अपने फैंस को हक्का-बक्का कर दिया. धोनी का सबसे पसंदीदा शाॅट है हैलीकाॅप्टर शाॅट. इस शाॅट के लगते ही पूरे खेल के मैदान में सिर्फ और सिर्फ धोनी-धोनी की ही गूंज सुनाई देती है. बता दें कि धोनी ने न्यूजीलैंड के गेंदबाज जेम्स फ्रैंक्लिन की गेंद पर एक छक्का ऐसा जड़ा था जो पिच से 112 मीटर दूर दर्शकों के बीच जाकर गिरा. जो कि आईपीएल के इतिहास का नौंवा सबसे लंबा छक्का है.

4-रोहित शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम के हिटर कहे जाने वाले रोहित शर्मा के बारे में कहा जाता है कि वो ज्यादा देर तक अपने बल्ले से बड़े शाॅट निकलने से रोक नहीं पाते हैं और जब एक बार उनके बल्ले का मूंह खुलता है तो बाॅलर की शामत आना लगभग तय है. वहीं अगर आईपीएल की बात की जाए तो आपको बता दें कि उन्होंने साल 2009 में बांग्लादेशी गेंदबाज मशरफे मुर्तजा की गेंद 115 मीटर लंबा छक्का जड़कर इतिहास रच दिया था.

3-गौतम गंभीर

गौतम गंभीर ने क्रिकेट से संन्यास जरुर ले लिया हो लेकिन उनके कारनामों को इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा. हालांकि गंभीर बड़े शाॅट के लिए कम ही जाने जाते हैं लेकिन उनके तूफानी बल्ले से एक ऐसा छक्का निकला है जिसे पूरी दुनिया हमेशा याद रखेगी. जी हां, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल के इतिहास का सातवां सबसे लंबा छक्का गंभीर के नाम ही दर्ज है. दरअसल, केकेआर की ओर से खेलते हुए एस श्रीसंथ की गेंद पर गंभीर ने 117 मीटर लंबा 6 जड़ा था.

2-क्रिस गेल

अपनी बड़ी कद काठी और बेहतरीन प्रदर्शन के लिए क्रिस गेल को जाना जाता है. क्रिकेट के इतिहास में सिक्सर किंग बन चुके क्रिस गेल का नाम इस सूची में होना लाजमी है. बता दें कि गेल के नाम आईपीएल में 119 मीटर लंबे 6 का रिकाॅर्ड दर्ज है. गौरतलब है कि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इस मैच के दौरान उन्होंने आईपीएल के इतिहास का छठा सबसे लंबा सिक्सर लगाया.

1-रॉबिन उथप्पा

आज से तकरीबन आठ साल पहले यानी कि साल 2010 में राॅबिन आरसीबी की ओर से खेल रहे थे. इस दौरान उन्होंने ड्वैन ब्रावो की गेंद पर 120 मीटर लंबा छक्का जड़ा था जिसे देखकर दर्शकों की आंखे फटी की फटी रह गई थी. जो कि आईपीएल के इतिहास का चौथा सबसे लंबा 6 था.

Share Now

\