IPL Auction 2023: इस बार का ऑक्शन होगा स्पेशल, 87 स्लाट्स के लिए 10 फ्रेंचाइजी के पास हैं इतने करोड़; जानें नीलामी से जुड़ी खास बातें

IPL Auction 2023: आईपीएल के आगामी सीजन के लिए आज होने वाले ऑक्शन में 10 फ्रेंचाइजी के पास कुल 206.5 करोड़ रुपए हैं. इन टीमों के पास कुल 87 प्लेयर्स चुनने का विकल्प है. ये ऑक्शन आज दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा. कुछ प्लेयर्स पर सभी टीमों की खास नजर होगी.

आईपीएल ऑक्शन 2023 (Photo Credits: File Photo)

मुंबई: आईपीएल 2023 के लिए आज (23 दिसंबर) मिनी ऑक्शन (Mini Auction) कोच्चि में होने जा रहा है. ये ऑक्शन दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा. इस बार के ऑक्शन को मिनी ऑक्शन तो कहा जा रहा है लेकिन वास्तव में यह किसी स्पेशल ऑक्शन से कम नहीं होगा. दरअसल, इस बार ऑक्शन के लिए फ्रेंचाइजी टीमों के पर्स में 206.5 करोड़ रुपए हैं, जो कि पिछली बार के मेगा ऑक्शन से सिर्फ ढाई गुना ही कम है. मेगा ऑक्शन 2022 में 551 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे.

इस बार ऑक्शन में हिस्सा लेने के लिए दुनियाभर के 991 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. लेकिन फाइनल लिस्ट में 405 खिलाड़ी शामिल हैं. इन 405 खिलाड़ियों में 273 भारतीय और 132 बाहर के हैं. अगले आईपीएल के लिए 87 स्लॉट खाली हैं जिन्हें भरने के लिए 405 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. इस मिनी ऑक्शन में खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसेगा. लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो इस बार ऑक्शन के सभी रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. IND vs BAN 2nd Test Day 2: थोड़ी देर में शुरू होगा दूसरे दिन का खेल, टीम इंडिया के पास लीड लेने का अच्छा मौका

जानें इस आईपीएल ऑक्शन से जुड़ी बड़ी बातें

आईपीएल ऑक्शन 2023 के लिए कुल 991 प्लेयर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें 714 भारतीय और 277 विदेश खिलाड़ी शामिल थे. इन 991 प्लेयर्स में से 10 फ्रेंचाइजी टीमों ने 369 खिलाड़ियों को ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट किया. इसके अलावा 36 अन्य प्लेयर्स को ऑक्शन से जोड़ने की भी रिक्वेस्ट की गई. इस प्रकार कुल 405 प्लेयर्स ऑक्शन लिस्ट में शामिल थे.

हाल ही में इंग्लैंड के युवा स्पिनर रेहान अहमद ने नाम वापस लिया है, कुछ अन्य प्लेयर्स के भी नाम वापस लेने की चर्चा है. ऐसे में यह आंकड़ा 400 से भी कम हो सकता है.

सभी फ्रेंचाइजी के ऑक्शन पर्स में कुल रकम 206.5 करोड़ रुपए है. इनमें सबसे ज्यादा रकम सनराइजर्स हैदराबाद (42.25 करोड़) और सबसे कम रकम केकेआर (7.05 करोड़) है.

आईपीएल ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट हुए 405 प्लेयर्स में 273 भारतीय और 132 विदेशी खिलाड़ी हैं. विदेशी खिलाड़ियों में 4 खिलाड़ी एसोसिएट देशों से हैं. इनमें 119 खिलाड़ियों को इंटरनेशनल मैच खेलने का अनुभव हैं. बाकी 282 खिलाड़ी अनकैप्ड थे. इस संख्या में एक-दो नंबर्स का हेरफेर हो सकता है.

10 फ्रेंचाइजी टीमों के पास कुल 87 प्लेयर्स की जगह उपलब्ध हैं. इनमें 30 खिलाड़ी विदेशी हो सकते हैं. सबसे ज्यादा स्लॉट्स सनराइजर्स हैदराबाद (13) के पास खाली हैं. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स को सबसे कम खिलाड़ियों (5) पर दांव लगाना है.

आईपीएल ऑक्शन 2023 के लिए 19 खिलाड़ियों की बेस प्राइज 2 करोड़ (सबसे ज्यादा) है. यह सभी खिलाड़ी विदेशी हैं. 11 खिलाड़ी 1.5 करोड़ बेस प्राइज वाले सेगमेंट में हैं. इनके अलावा 20 खिलाड़ियों की बेस प्राइज एक करोड़ है.

Share Now

\