IPL Auction 2023: ऑक्शन से पहले पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने इन खिलाड़ियों को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, कहीं ये बात
सुरेश रैना (Photo: PTI)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के ऑक्शन का आयोजन कल यानी 23 दिसंबर को कोच्चि में होना है. इस ऑक्शन के लिए 405 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. वहीं कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस बार ऑक्शन में बेन स्टोक्स (Ben Stokes), मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) जैसे खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियां पैसो की बारिश कर सकती है. मिस्टर आईपीएल के नाम से फेमस सुरेश रैना IPL से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन वह 2023 सीजन के लिए आईपीएल नीलामी के दौरान जिओ सिनेमा (Jio Cinema) विशेषज्ञों के पैनल का हिस्सा होंगे. इस बीच सुरेश रैना (Suresh Raina) ने मिनी ऑक्शन से पहले ही उन प्लेयर्स के नाम बताए हैं, जिन पर जमकर पैसा बरस सकता है.

इन खिलाड़ियों का लिया नाम

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने जियो सिनेमा पर कहा कि युवा बल्लेबाज एन जगदीसन के पास बहुत अच्छा क्रिकेट दिमाग है. वह इतनी गहरी बल्लेबाजी करता है, वह बहुत ही स्मार्ट और बेहतरीन बल्लेबाज है. एन जगदीसन ने तमिलनाडु के लिए वास्तव में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, उससे सावधान रहें. वहीं, तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी जीती है और उनके पास आईपीएल में खेलने का काफी अनुभव है. उनादकट ने विजय हजारे ट्रॉफी में 10 मैचों में 3.33 की इकॉनमी रेट से 19 विकेट चटकाए. IND vs BAN 2nd Test Day 1: पहले दिन का खेल हुआ खत्म, टीम इंडिया ने बिना विकेट खोए बनाए 19 रन

सुरेश रैना ने आगे कहा कि सैम करन ने इंग्लैंड और सीएसके के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. वहीं, बेन स्टोक्स ने अपने प्रदर्शन से इंग्लैंड टीम की कमान बेहतरीन तरीके से संभाली है. बेन स्टोक्स एक ऐसे ऑलराउंडर है, जो कभी भी गेम को बदल सकते है. सैम करन ने इंग्लैंड को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. सैम करन ने 13 विकेट झटके थे और उन्हें मैन ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड मिला था.

वहीं, आयरलैंड के जोशुआ लिटिल ने टी20 वर्ल्ड कप में उम्दा प्रदर्शन किया था. पूरे टूर्नामेंट में जोशुआ लिटिल ने 11 विकेट अपने नाम किए थे. सुरेश रैना ने कहा कि आयरलैंड के जोशुआ लिटिल को देखें. उन्होंने अभी वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है. मैं उनके साथ खेला हूं.