IPL Auction 2023: आईपीएल ऑक्शन में इन बल्लेबाजों पर होगी सबकी नजर, हो सकती हैं नोटों की बरसात
BCCI और आईपीएल ( Photo Credit: Twitter)

मुंबई: आईपीएल 2023 के एक्शन से पहले ऑक्शन का नंबर है. कुछ घंटे के इस ऑक्शन में खिलाड़ियों पर करोड़ों की बोली लगेगी और देखते ही दिखते कई खिलाड़ी करोड़पति बन जाएंगे. हर साल के ऑक्शन में प्लेयर्स की चांदी होती है, हालांकि ऐसा होता सिर्फ उन्हीं प्लेयर्स के साथ है, जो शानदार फार्म में हों और लगातार रन भी बना रहे हों. मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में होगा. इस पर दुनियाभर की निगाहें टिकी होगी. इस बार दुनियाभर के टॉप 6 बल्लेबाज ऐसे हैं, जिन पर सभी टीमों की नजर होगी.

इस बार ऑक्शन में हिस्सा लेने के लिए दुनियाभर के 991 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. लेकिन फाइनल लिस्ट में 405 खिलाड़ी शामिल हैं. इन 405 खिलाड़ियों में 273 भारतीय और 132 बाहर के हैं. अगले आईपीएल के लिए 87 स्लॉट खाली हैं जिन्हें भरने के लिए 405 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. इस मिनी ऑक्शन में खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसेगा. लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो इस बार ऑक्शन के सभी रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. IPL Auction 2023: आईपीएल ऑक्शन में इन स्पिनरों पर होगी सभी 10 टीमों की निगाहें, लग सकती हैं करोड़ों की बोली

इन बल्लेबाजों पर होगी सबकी नजर

मयंक अग्रवाल

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल पर सबकी निगाहें टिकी होगी. आईपीएल 2022 में मयंक अग्रवाल पंजाब किंग्स के कप्तान थे. मयंक अग्रवाल पिछले कई साल से पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे थे, लेकिन टीम ने उन्हें इस बार न केवल कप्तानी से हटाया, बल्कि टीम से भी रिलीज कर दिया. मयंक अग्रवाल का बेस प्राइज एक करोड़ रुपये है. इस ऑक्शन में मयंक अग्रवाल को अच्छे पैसे मिल सकते हैं. मयंक अग्रवाल ने आईपीएल में अब तक 107 पारियों में 22.59 की औसत और 134.28 की स्ट्राइक रेट से 12 अर्धशतक और एक शतक की मदद से 2327 रन बनाए हैं.

हैरी ब्रूक

इसके बाद लिस्ट में दूसरा नाम हैरी ब्रूक का है, जिनका बेस प्राइज डेढ करोड़ रुपये है. हैरी ब्रूक पहली बार है, जब हैरी ब्रूक आईपीएल में आए हैं और सभी टीमों की विशलिस्ट में उनका नाम जरूर होगा. हैरी ब्रूक ने एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं. ऐसे में आईपीएल ऑक्शन में उनपर पैसो की बरसात हो सकती हैं.

कैमरन ग्रीन

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरन ग्रीन का नाम इस समय टी20 क्रिकेट की दुनिया में बेहद तेजी से आगे आया है. जिस अंदाज में कैमरन ग्रीन ने भारत में आकर टी20 सीरीज में प्रदर्शन किया है और जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव जैसे गेंदबाजों की धुलाई की है उसके बाद सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी की नजरें इस समय कैमरन ग्रीन पर है. और एक बड़ा दाव ग्रीन के ऊपर इस मिनी ऑक्शन में खेला जा सकता है.

अजिंक्य रहाणे

इस लिस्ट में तीसरे बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे हैं. अजिंक्य रहाणे इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स जैसी टीमों के साथ आईपीएल खेल चुके हैं. इस बार उनका बेस प्राइज 50 लाख रुपये है. बेस प्राइज कम होने और काम के खिलाड़ी होने के कारण टीमें जरूर उन पर दांव लगाना चाहेंगी.

जो रूट

इस लिस्ट में इग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट चौथे स्थान पर हैं. जो रूट भी दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार किए जाते हैं. इस बार उनका बेस प्राइज दो करोड़ रुपये है. अब जो रूट भले इंग्लैंड की कप्तानी न करते हों, लेकिन वे आईपीएल टीमों को कप्तानी का भी ऑप्शन देते हैं.

राइली रूसो

दक्षिण अफ्रीका की टीम के शानदार बाएं हाथ के बल्लेबाज रायली रूसो टी20 क्रिकेट के बेहद विस्फोटक बल्लेबाज माने जाते हैं. दुनियाभर की फ्रेंचाइजी लीग में राइली रूसो खेलते हैं और रन बनाते हैं. अब इस बार राइली रूसो ने अपना नाम आईपीएल में भी रजिस्टर्ड कराया है ऐसे में इनके ऊपर भी पैसों की बारिश हो सकती है. सीएसके, आरसीबी की टीम इनके ऊपर बड़ा दांव खेल सकती है.