IPL Auction 2022, Live Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट

आईपीएल मेगा ऑक्शन में उतरे 590 खिलाड़ियों में 370 भारतीय और 14 देशों के कुल 220 विदेशी खिलाड़ी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. टीमों के पास अधिकतम 217 खिलाड़ियों को अपने दलों में शामिल करने की गुजाइश है. आईपीएल की सभी टीमों ने कुल मिलाकर 33 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. एक टीम में अधिकतम 8 विदेशी सहित कुल 25 खिलाड़ी हो सकते हैं.

आईपीएल (File Photo)

मुंबई: आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) बस कुछ ही मिनटों में शुरू होगा. आईपीएल 2022 (IPL 2022) बहुत ही रोमांचक होने वाला है, क्योंकि इसमें 8 की बजाय अब 10 टीमें खेलते हुए नजर आएंगी. लीग में लखनऊ (Lucknow) और अहमदाबाद (Ahmedabad) की टीमों के शामिल होने के बाद इस बार नीलामी में कुल 10 टीमें 600 खिलाड़ियों के भाग्य का फैसला करेंगी जिन्हें बीसीसीआई (BCCI) ने अंतिम सूची में स्थान दिया है. आज और कल यानी 12-13 फरवरी को बेंगलुरू में खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला किया जाएगा. आगामी सीजन के लिए हर टीम ने 3-4 खिलाड़ियों को छोड़कर सभी को रिलीज कर दिया हैं. IPL 2022: दिग्गज आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अहमदाबाद का कप्तान बनने को लेकर दिया बड़ा बयान, कहीं यह बात

बता दें कि आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन को क्रिकेट प्रेमी देश में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा. आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन का लाइव प्रसारण आप स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1/1 एचडी, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1 हिंदी/ 1 एचडी हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1 तमिल, 1 तेलुगु और 1 कन्‍नड़ पर होगा. आईपीएल 2022 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 12 फरवरी को सुबह 11 बजे से शुरू होगी.

आईपीएल मेगा ऑक्शन में उतरे 600  खिलाड़ियों में 377 भारतीय और 14 देशों के कुल 223 विदेशी खिलाड़ी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. टीमों के पास अधिकतम 217 खिलाड़ियों को अपने दलों में शामिल करने की गुजाइश है. आईपीएल की सभी टीमों ने कुल मिलाकर 33 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. एक टीम में अधिकतम 8 विदेशी सहित कुल 25 खिलाड़ी हो सकते हैं. बता दें कि आईपीएल के आगामी सीजन में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. इससे पहले साल 2011 में भी 74 मैच खेले गए थे. उस समय सभी टीमों ने लीग स्टेज पर 14-14 मुकाबले खेले थे.

आईपीएल 2022 के लिए 10 टीमों ने 338 करोड़ रूपए खर्च करके अब तक कुल 33 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ चुकी हैं. आगामी सीजन के लिए हर टीम ने 3-4 खिलाड़ियों को छोड़कर सभी को रिलीज कर दिया हैं. आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए 1214 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें से 896 भारतीय और 318 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. इस लिस्ट में 270 कैप्ड खिलाड़ी, 903 अनकैप्ड खिलाड़ी और 41 एसोसिएट देशों के खिलाड़ी शामिल हैं.

Share Now

\