IPL Auction 2019: जहां युवराज सिंह, ब्रेंडन मैकुलम, डेल स्टेन को कोई खरीददार नही मिला, वहीं इन नये चेहरों ने किया धमाका

आईपीएल (IPL) के 12वें संस्करण की बात करें तो इस बार न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम, भारत के दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन जैसे गेंदबाज जहां इस बार अनसोल्ड रहे.

वरुण चक्रवर्ती: (Photo Credit: File Photo)

IPL Auction 2019: आईपीएल (IPL) के 12वें संस्करण की बात करें तो इस बार न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम, भारत के दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन जैसे गेंदबाज जहां इस बार अनसोल्ड रहे. वहीं इस बार युवा खिलाड़ियों के प्रति फ्रेंचाइजियों ने ज्यादा रूचि दिखाई. जिसमें इंग्लिश खिलाड़ी सैम करन, भारतीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज वरुण चक्रवर्ती, शिवम दुबे, सरफराज खान, जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.

नीलामी के दौरान युवा खिलाड़ी शिवम दुबे की लॉटरी लग गई. 20 लाख की बेस प्राइज से बढ़कर उन्हें 5 करोड़ रुपए में आरसीबी ने खरीदा. उनके लिए दिल्ली कैपिटल्स भी रूचि दिखा रही थी.13 T20 मुकाबलों में इस अनकैप्ड खिलाड़ी ने 10 विकेट लिए हैं और बल्ले से भी जबरदस्त खेल दिखाए हैं. बता दें कि शिवम दुबे ने मुंबई टी-20 लीग में आईपीएल में खेल चुके अनुभवी खिलाड़ी प्रवीण तांबे को एक ओवर में पांच छक्के मारे थे.

यह भी पढ़ें- पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी की पत्नी का हुआ निधन

वहीं वरुण चक्रवर्ती को किंग्स इलेवन पंजाब ने 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा है. खबर मिलने तक वरुण चक्रवर्ती जयदेव उनाडकट के साथ इस सीजन में सबसे ज्यादा पैसों में बिकने वाले खिलाड़ी बने हुए हैं. जयदेव उनाडकट को राजस्थान रॉयल्स ने 8.40 करोड़ रुपये में ही खरीदा है. हम आपको बता दें कि 20 लाख के बेस प्राइस वाले वरुण चक्रवर्ती को अपने बेस प्राइस की 42 गुना रकम में खरीदा गया है.

Share Now

\