IPL 2025: आईपीएल इतिहास में बने कुछ ऐसे अनोखे रिकॉर्ड्स, तोड़ पाना लगभग नामुकिन; विराट कोहली ने बनाया खास कीर्तिमान
आर अश्विन (Photo Credit: X Formerly Twitter)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 18वें सीजन का बिगुल बज चुका है. सभी टीमों ने आगामी सीजन के लिए कमर कस ली है. आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होनी है. इस सीजन यानी आईपीएल 2025 में कुल पांच टीमें नए कप्तान के साथ उतरेंगी. इस सीजन के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) से होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े बजे से खेला जाएगा. केकेआर ने तीन बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा किया है. वहीं आरसीबी (RCB) की टीम अभी तक एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है. Top Five Dangerous Wicketkeeper Batsman In IPL 2025: आईपीएल के आगामी सीजन में ये विकेटकीपर बल्लेबाज मचा सकते हैं तबाही, ऋषभ पंत से लेकर केएल राहुल लिस्ट में शामिल

आईपीएल का इंतजार क्रिकेट फैंस बेसब्री के साथ कर रहे हैं क्योंकि ये एक ऐसी लीग है जहां दो महीने से भी अधिक समय तक फैंस को एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिलते हैं. इस प्रतिष्ठित टी20 लीग में कुछ रिकॉर्ड्स दांव पर होंगे. इस बीच आईपीएल इतिहास के कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं, जिनका टूटना बेहद मुश्किल है.

हाईएस्ट टोटल टीम स्कोर का रिकॉर्ड

आईपीएल के पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 287 रन बनाए थे. यह आईपीएल इतिहास का सर्वोच्च स्कोर बन गया था. सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 41 गेंदों पर 102 रन की पारी खेली थी. इस घातक पारी के दौरान ट्रेविस हेड ने 9 चौके और 8 छक्के जड़ें थे. सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने ही पिछले रिकॉर्ड में सुधार (277/3 बनाम MI, 2024) किया था.

लगातार 15 सीजन में 300+ स्कोर

आईपीएल 2024 में आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने 61.75 की औसत और 154.70 की स्ट्राइक रेट के साथ 741 रन बनाए थे. विराट कोहली अब लगातार 15 सीजन में 300 से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं. साल 2010 के बाद से विराट कोहली के सीजन के स्कोर क्रमशः 307, 557, 364, 634, 359, 505, 973, 308, 530, 464, 466, 405, 341, 639 और 741 रन बनाए हैं. विराट कोहली आगामी सीजन में भी इसी क्रम को बरकरार रखने की पूरी कोशिश करेंगे.

आईपीएल में 3 हैट्रिक

आईपीएल इतिहास में स्टार गेंदबाज अमित मिश्रा तीन हैट्रिक लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं. अमित मिश्रा की पहली हैट्रिक साल 2008 में डेक्कन चार्जर्स (5/17) के खिलाफ आई थी. इसके बाद अमित मिश्रा ने अपनी दूसरी हैट्रिक 2011 में पंजाब किंग्स के खिलाफ ली थी. उस मैच में अमित मिश्रा ने 9 रन देते हुए 4 विकेट लिए थे. अमित मिश्रा ने तीसरी बार 2013 में पुणे वारियर्स के विरुद्ध (4/19) हैट्रिक ली थी. अमित मिश्रा के बाद युवराज सिंह ने 2 हैट्रिक ली हैं.

एक सीजन में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड

आईपीएल 2016 में विराट कोहली अविश्वसनीय प्रदर्शन करते हुए 973 रन बनाए थे. विराट कोहली ने 16 मैचों में 81 की जबरदस्त औसत से 973 रन बनाए थे. विराट कोहली के अलावा किसी बल्लेबाज ने आईपीएल के एक सीजन में 900 रन के आंकड़े को पार नहीं किया है. इस मामले में विराट कोहली के सबसे करीब शुभमन गिल रहे हैं. आईपीएल 2023 में शुभमन गिल 59.33 की औसत से 890 रन बनाए थे.

क्रिस गेल के नाम दर्ज है हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर

आईपीएल इतिहास में वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ नाबाद 175 रन की पारी खेली थी. क्रिस गेल ने इस बड़ी पारी को खेलने के लिए सिर्फ 66 गेंदों का सहारा लिया था. आईपीएल में क्रिस गेल के बाद दूसरे सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर ब्रेंडन मैकुलम (नाबाद 158 रन) के नाम पर है.

इन रिकॉर्ड्स को भी तोड़ना मुश्किल

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के नाम सबसे ज्यादा फाइनल खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है. आईपीएल के पहले सीजन के बाद से एमएस धोनी ने 11 बार (साल 2008, 2010, 2011, 2012, 2013, 2015, 2017, 2018, 2019, 2021 और 2023) फाइनल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान एमएस धोनी को 5 में जीत दर्ज की है. आईपीएल में अल्जारी जोसेफ के नाम पर किसी एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड है. अल्जारी जोसेफ ने साल 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 12 रन देते हुए 6 विकेट अपने नाम किए थे.