IPL 2025, KKR vs RCB Head To Head Record: आईपीएल के पहले ही मैच में होगा बड़ा धमाका, केकेआर और आरसीबी में किसका पड़ला भारी? यहां देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईपीएल का इंतजार क्रिकेट फैंस बेसब्री के साथ कर रहे हैं क्योंकि ये एक ऐसी लीग है जहां दो महीने से भी अधिक समय तक फैंस को एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिलते हैं. 22 मार्च को पहले मैच में केकेआर और आरसीबी की टीमें आपस में टकराएंगी.

केकेआर बनाम आरसीबी (Photo Credit: X Formerly Twitter)

KKR vs RCB, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई है. आईपीएल (IPL) के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च से होने वाला हैं. इस सीजन के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) से होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े बजे से खेला जाएगा. केकेआर ने तीन बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा किया है. वहीं आरसीबी (RCB) की टीम अभी तक एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है. ऐसे में क्रिकेट के गलियारों में आईपीएल की ही चर्चा है. Batsmen With Most Runs In IPL History: आईपीएल के इतिहास में इन बल्लेबाजों ने बरपाया कहर, जड़ें हैं सबसे ज्यादा रन; यहां देखें टॉप-5 बल्लेबाज

आईपीएल का इंतजार क्रिकेट फैंस बेसब्री के साथ कर रहे हैं क्योंकि ये एक ऐसी लीग है जहां दो महीने से भी अधिक समय तक फैंस को एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिलते हैं. 22 मार्च को पहले मैच में केकेआर और आरसीबी की टीमें आपस में टकराएंगी. चलिए एक नजर डालते हैं कि आईपीएल के इतिहास में अब तक इन दोनों टीमों के बीच कितनी बार आमना सामना हुआ है और कौन सी टीम का दबदबा रहा है.

हेड टू हेड रिकॉर्ड (KKR vs RCB Head To Head)

आईपीएल के इतिहास में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक कुल 34 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स का पड़ला भारी रहा हैं. केकेआर की टीम ने 20 मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, महज 14 मैच आरसीबी ने बाजी मारी है. वहीं, कोलकाता के ईडन गार्डेंस में दोनों टीमों के बीच 12 मुकाबले हुए हैं. इसमें से कोलकाता नाइट राइडर्स ने आठ मैच जीते हैं. वहीं, आरसीबी ने चार मैच अपने नाम किया है.

बता दें कि आईपीएल का पहला सीजन साल 2008 में खेला गया था. पहले सीजन का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुआ था. उसके बाद अब जाकर फिर से दोनों टीमें आईपीएल सीजन के पहले मैच में आमने सामने होंगी. हालांकि तब से लेकर अब तक काफी बदलाव हो चुके हैं. इस बार केकेआर के कप्तान जहां अजिंक्य रहाणे होंगे, वहीं आरसीबी की कप्तानी रजत पाटीदार निभाते हुए नजर आएंगे.

केकेआर टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नोर्खिया, हर्षित राणा, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनिथ सिसौदिया, अनुकूल रॉय, मोइन अली, उमरान मलिक.

आरसीबी टीम: रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, यश दयाल, जोश हेजलवुड, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक छिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी.

Share Now

Tags

2025 2025 Indian Premier League 2025 IPL 2025 Tata Indian Premier League 2025 Tata IPL 2025 आईपीएल 2025 इंडियन प्रीमियर लीग 2025 टाटा आईपीएल 2025 टाटा इंडियन प्रीमियर लीग Ajinkya Rahane Eden Gardens indian premier league Indian Premier League 2025 IPL IPL 2025 IPL 2025 Live Streaming KKR vs RCB KKR vs RCB Head To head Record KKR vs RCB Live Streaming KKR vs RCB Live Streaming in India kolkata Kolkata Knight Riders Kolkata Knight Riders Cricket Team vs Royal Challengers Bengaluru Cricket Team Kolkata Knight Riders Cricket Team vs Royal Challengers Bengaluru Cricket Team Live Streaming Kolkata Knight Riders Cricket Team vs Royal Challengers Bengaluru Cricket Team Live Streaming In India Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bengaluru Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bengaluru Live Streaming Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bengaluru Live Streaming In India Rajat Patidar royal challengers bengaluru Tata 2025 IPL Tata Indian Premier League Tata Indian Premier League 2025 Tata IPL Virat Kohli अजिंक्य रहाणे आईपीएल आईपीएल 2025 आईपीएल 2025 लाइव स्ट्रीमिंग इंडियन प्रीमियर लीग इंडियन प्रीमियर लीग 2025 ईडन गार्डन केकेआर बनाम आरसीबी केकेआर बनाम आरसीबी भारत में लाइव स्ट्रीमिंग केकेआर बनाम आरसीबी लाइव स्ट्रीमिंग केकेआर बनाम आरसीबी हेड टू हेड रिकॉर्ड कोलकाता कोलकाता नाइट राइडर्स कोलकाता नाइट राइडर्स क्रिकेट टीम बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु क्रिकेट टीम कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स टाटा 2025 आईपीएल टाटा आईपीएल टाटा इंडियन प्रीमियर लीग टाटा इंडियन प्रीमियर लीग 2025 रजत पाटीदार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु विराट कोहली

\