IPL 2025 Auction: आगामी मेगा ऑक्शन में इन भारतीय दिग्गजों पर लगेगी अबतक की सबसे बड़ी बोली? टूट सकता हैं पिछले रिकॉर्ड
आईपीएल 2025 में कई बड़े धुरंधर खिलाड़ी दूसरी टीमों से खेलते हुए नजर आ सकते हैं. अगर मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा और लखनऊ सुपर जायंट्स ने केएल राहुल को रिलीज कर दिया तो ये दिग्गज भी ऑक्शन में कोहराम मचा सकते हैं. चलिए तीन ऐसे भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं, जिनकी बोली ऑक्शन में काफी ज्यादा लग सकती है.
IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) के लिए होने वाले आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) का इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ हैं. इस बीच मेगा ऑक्शन को लेकर सभी टीमों ने भी अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बार ऑक्शन में कई बड़े नाम सामने आ सकते हैं. आईपीएल 2025 की तैयारियां धीरे-धीरे शुरू हो जाएंगी. आईपीएल के अगले सीजन से पहले मेगा ऑक्शन होने वाला है. इससे पहले टीमें खिलाड़ियों की रिटेन लिस्ट जारी करेंगी. इस मेगा ऑक्शन के बाद कई बड़े खिलाड़ियों की टीम बदल जाएगी. IPL 2025 Mega Auction: मेगा ऑक्शन से पहले ये तीन कप्तान होंगे रिलीज! नीलामी में सभी टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली; यहां देखें कप्तानी के आंकड़े
आगामी आईपीएल मेगा ऑक्शन में भारतीय खिलाड़ियों की मांग सबसे ज्यादा हो सकती है. पिछले कुछ सालों में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया हैं. इस मेगा ऑक्शन में कई भारतीय दिग्गज खिलाड़ी भी नजर आएंगे, जिनकी कीमत सबसे ज्यादा हो सकती है.
आईपीएल 2025 में कई बड़े धुरंधर खिलाड़ी दूसरी टीमों से खेलते हुए नजर आ सकते हैं. अगर मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा और लखनऊ सुपर जायंट्स ने केएल राहुल को रिलीज कर दिया तो ये दिग्गज भी ऑक्शन में कोहराम मचा सकते हैं. चलिए तीन ऐसे भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं, जिनकी बोली ऑक्शन में काफी ज्यादा लग सकती है.
इन तीन भारतीय खिलाड़ियों पर टिकी होंगी सभी की नजरें
रोहित शर्मा: मुंबई इंडियंस को पांच बार आईपीएल का टाइटल दिलाने वाले रोहित शर्मा को इस साल कप्तानी से हटा दिया था. रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंप दी गई थीं. हालांकि, रोहित शर्मा ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक सहित 417 रन बनाए. आगामी सीजन से पहले रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस रिलीज कर सकती हैं. ऐसे में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी फ्रेंचाइजी उनके लिए बड़ी बोली लगा सकती हैं, खासकर तब जब वे नए कप्तान की तलाश में हों.
केएल राहुल: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने साल 2022 में टीम की कप्तानी संभाली और पहले दो सीजन में टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाया. हालांकि, आईपीएल 2024 में लखनऊ का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और केएल राहुल पर सवाल खड़े होने लगे. लखनऊ सुपर जायंट्स भी केएल राहुल को रिलीज कर सकती हैं. केएल राहुल की बल्लेबाजी क्षमता उन्हें ऑक्शन में मोटी रकम दिला सकती है.
हर्षित राणा: कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने आईपीएल 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन किया. हर्षित राणा ने 13 मैचों में 19 विकेट चटकाए. वहीं, फाइनल मुकाबले में हर्षित राणा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था. हर्षित राणा के प्रदर्शन को देखते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स उन्हें रिटेन कर सकता है. लेकिन मेगा ऑक्शन के नियमों की वजह से अन्य फ्रेंचाइजी भी हर्षित राणा को अपनी टीम में शामिल करने के लिए बोली लगा सकती हैं.