IPL 2024: आईपीएल में पहली बार खेलते नजर आएंगे ये धुरंधर खिलाड़ी, इंटरनेशनल क्रिकेट में मचा चुके हैं कोहराम; देखें पूरी लिस्ट

इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में कई बड़े धुरंधर खिलाड़ी पहली बार खेलते नजर आने वाले हैं. कई दिग्गज टूर्नामेंट के आगामी 17वें सीजन में अपना आईपीएल डेब्यू करने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं.

आईपीएल ऑक्शन 2024 (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का 17वां सीजन बस कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है. हालांकि आईपीएल (IPL) को लेकर अभी तक कोई तारीख तय नहीं की गई है. सूत्रों की माने तो मार्च के अंत में इस टूर्नामेंट की शुरुआत होने की उम्मीद है. आईपीएल में कई खिलाड़ियों ने नाम कमाया हैं. आईपीएल ने कई खिलाड़ियों के करियर को बदलने में एक अहम भूमिका निभाई है. आईपीएल ने टीम इंडिया (Team India) को जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), रिंकू सिंह (Rinku Singh) जैसे कई स्टार खिलाड़ी दिए हैं.

इस बार भी इस टूर्नामेंट में अनेकों खिलाड़ी डेब्यू करने को तैयार हैं. कुछ ऐसे खिलाड़ी भी इस बार आईपीएल में नजर आने वाले हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) में हाल के समय में शानदार प्रदर्शन किया है. Team India Stats In Ranchi: रांची में कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड, आंकड़े देख कांप जाएगी बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड

आईपीएल के 17वें सीजन में डेब्यू कर सकते हैं ये धुरंधर

शमर जोसेफ: वेस्टइंडीज के स्टार युवा गेंदबाज शमर जोसेफ पहली बार आईपीएल में नजर आएंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद शमर जोसेफ का नाम पूरी दुनिया में फेमस हो गया. शमर जोसेफ को आईपीएल के आगामी सीजन के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा मार्क वुड के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया है. शमर जोसेफ को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 3 करोड़ रुपये में साइन किया है.

गेराल्ड कोएत्जी: आईपीएल में आने वाले एक और इंटरनेशनल सुपरस्टार साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी हैं. गेराल्ड कोएत्जी ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रिकॉर्ड 20 विकेट चटकाए थे. एक वर्ल्ड कप सीजन में गेराल्ड कोएत्जी ने एक साउथ अफ्रीकी गेंदबाज द्वारा लिए गए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी बनाया हैं. आईपीएल ऑक्शन 2024 में गेराल्ड कोएत्जी को मुंबई इंडियंस ने 5 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया हैं. आईपीएल 2021 में गेराल्ड कोएत्जी को राजस्थान रॉयल्स ने लियाम लिविंगस्टोन के रिप्लेसमेंट के रूप में चुना था, लेकिन गेराल्ड कोएत्जी ने तब कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका था.

नंद्रे बर्गर: साउछ अफ्रीका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नंद्रे बर्गर भी इस बार आईपीएल में अपना डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. हाल ही में नंद्रे बर्गर ने टीम इंडिया के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 विकेट लिए थे, जो साउथ अफ्रीका के लिए संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट थे. नंद्रे बर्गर को राजस्थान रॉयल्स ने ऑक्शन में महज 50 लाख में खरीदा है.

स्पेंसर जॉनसन: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन के लिए 2023 यादगार साल रहा. बीबीएल के 12वें सीजन में ब्रिस्बेन हीट के लिए खेलते हुए स्पेंसर जॉनसन ने शानदार प्रदर्शन किया. स्पेंसर जॉनसन ने टूर्नामेंट में 19 विकेट चटकाए. स्पेंसर जॉनसन ने द हंड्रेड में अपने डेब्यू पर ओवल इनविंसिबल्स के लिए जोस बटलर और फिल साल्ट जैसे खिलाड़ियों के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए. आईपीएल 2024 के ऑक्शन में स्पेंसर जॉनसन को गुजरात टाइटंस ने 10 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया.

रचिन रवींद्र: न्यूजीलैंड की युवा स्टार आलराउंडर रचिन रवींद्र भी आईपीएल डेब्यू के लिए तैयार हैं. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रिकॉर्ड तोड़ने के बाद, रचिन रवींद्र को एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के आगामी सीज़न के लिए 1.80 करोड़ रुपये में चुना था.

Share Now

\