IPL 2024: बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या का आईपीएल में कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, यहां देखें दिलचस्प आंकड़े

बता दें कि साल 2015 से आईपीएल खेल रहे हार्दिक पांड्या ने अपने करियर में अब तक 123 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान 115 पारियों में हार्दिक पांड्या ने 30.38 की औसत और 145.86 की स्ट्राइक रेट से 2,309 रन बनाए हैं. आईपीएल में हार्दिक पांड्या के बल्ले से 10 अर्धशतक भी निकल चुके हैं. हार्दिक पांड्या का सर्वाधिक स्कोर 91 रन है.

Hardik Pandya (Photo Credit: X)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) खेली जा रही हैं. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) की फाइनल की हार को भुलाते हुए टीम इंडिया एक नई शुरुआत करने के इरादे से मैदान में उतरी थीं. टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथों में है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान मैथ्यू वेड (Matthew Wade) है.

इस बिच इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का मिनी ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होने की संभावना है. इस बीच गुजरात टाइटंस की कप्तानी करने वाले हार्दिक पांड्या अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस में जाने वाले हैं. भले ही इस बारे में संबंधित फ्रेंचाइजी ने कोई आधिकारिक फैसला सामने नहीं आया हो, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक पांड्या का गुजरात टाइटंस छोड़ना तय है.

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से पहले गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान हार्दिक पांड्या की घर वापसी हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगले सीजन हार्दिक पांड्या अपनी पुरानी टीम यानी मुंबई इंडियंस (MI) के लिए खेलते नजर आ सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो हार्दिक पांड्या फिर से रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे. हालांकि, हार्दिक पांड्या को रोहित शर्मा के बाद मुंबई इंडियंस की कप्तानी का जिम्मा सौंपा जा सकता है.

आईपीएल में बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन

गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पांड्या को 2022 में 15 करोड़ रुपये में खरीदा था. हार्दिक पांड्याने पहले ही सीजन में गुजरात टाइटंस को खिताब दिलवा दिया था. इसके बाद आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस को फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने हराया था. हार्दिक पांड्या की अगुवाई में गुजरात टाइटंस ने 31 में से 22 मुकाबले जीते हैं और 9 में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा है. बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या ने 133.49 की स्ट्राइक रेट से 833 रन बनाए। साथ ही 6 अर्धशतक लगाए और 11 विकेट चटकाए हैं.

आईपीएल में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन

बता दें कि साल 2015 से आईपीएल खेल रहे हार्दिक पांड्या ने अपने करियर में अब तक 123 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान 115 पारियों में हार्दिक पांड्या ने 30.38 की औसत और 145.86 की स्ट्राइक रेट से 2,309 रन बनाए हैं. आईपीएल में हार्दिक पांड्या के बल्ले से 10 अर्धशतक भी निकल चुके हैं. हार्दिक पांड्या का सर्वाधिक स्कोर 91 रन है. इसके साथ ही 81 पारियों में हार्दिक पांड्या ने 33.26 की औसत और 8.80 की इकॉनमी से 53 विकेट अपने नाम दर्ज कराए हैं. आईपीएल में हार्दिक पांड्या का 3/17 सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है.

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खिताब पर कब्जा कर चुकी है गुजरात टाइटंस

गुजरात टाइटंस ने पहली बार आईपीएल 2022 में हार्दिक की कप्तानी में हिस्सा लिया था और टीम ने खिताब पर कब्जा किया था. साल 2023 में अपने दूसरे सीजन में गुजरात टाइटंस की टीम एक बार फाइनल में पहुंचने में सफल रही थी. हालांकि, खिताबी मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. पिछले सीजन में हार्दिक पांड्या ने 31.45 की औसत और 136.76 की स्ट्राइक रेट से 346 रन बनाए थे.

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs AUS Test, Border-Gavaskar Trophy 2024–25: भारत के खिलाफ पर्थ टेस्ट में स्टीव स्मिथ, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क समेत ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बना सकते हैं कई रिकॉर्ड, जानें पूरी डिटेल

Virat Kohli Milestone: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में विराट कोहली के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, तोड़ सकते है सचिन तेंदुलकर का ये बड़ा रिकॉर्ड

IND vs AUS Test Series 2024 Live Telecast On DD Sports: क्या फ्री डिश पर उपलब्ध होगा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का लाइव टेलीकास्ट? यहां जानें पूरी डिटेल्स

IND Likely XI For 1st Test 2024 vs AUS: रोहित शर्मा की खलेगी कमी, नए अवतार में दिखेगी टीम इंडिया, यहां देखें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

\