मुंबई: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के ऑक्शन (Auction) के लिए हर टीम का पर्स पिछले साल के 95 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 100 करोड़ रुपये कर दिया गया. आईपीएल 2024 सीजन के ऑक्शन से पहले सभी टीमों के लिए खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज करने की अंतिम तारीख 26 नवंबर थी. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians), केकेआर (KKR), आरसीबी (RCB) समेत कई बड़ी टीमों ने 10 से ज्यादा खिलाड़ियों को रिलीज़ कर दिया है.
इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन से पहले 19 दिसंबर को दुबई में ऑक्शन होने वाला है. आगामी ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों की लिस्ट फाइनल कर ली गई है. 1166 खिलाड़ियों ने इस ऑक्शन के लिए अपना नाम रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 333 प्लेयर्स के नाम पर मुहर लग गई हैं. 19 दिसंबर को दुबई में इन 333 खिलाड़ियों का ऑक्शन होगा. इनमें से केवल 77 धुरंधरों की ही किस्मत चमकेगी. IPL 2024 Auction: आगामी आईपीएल ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के इन धुरंधरों पर लग सकती है बड़ी बोली, यहां देखें पूरी लिस्ट
फाइनल किए गए 333 नामों में 214 भारतीय खिलाड़ी हैं, वहीं 119 खिलाड़ी प्लेयर्स हैं. विदेशी प्लेयर्स की इस लिस्ट में दो खिलाड़ी एसोसिएट देशों के भी शामिल हैं. सबसे बड़ा बेस प्राइस 2 करोड़ है. इस कैटगरी में 23 खिलाड़ियों का नाम दर्ज हैं. इसके बाद 1.5 करोड़ बेस प्राइस में 13 खिलाड़ी है. इसी तरह एक करोड़ बेस प्राइस में 14 प्लेयर्स और 75 लाख वाले ब्रेकेट में 11 खिलाड़ी हैं.
2 करोड़ बेस प्राइस में भारत के इतने प्लेयर्स
बता दें कि सबसे बड़ी बेस प्राइस में जिन तीन भारतीय खिलाड़ियों का नाम दर्ज है. इस लिस्ट में हर्षल पटेल, उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर शामिल हैं. तीनों दिग्गजों को इस बार फ्रेंचाइजियों ने रिलीज लिस्ट में रखा था. इनके अलावा 20 विदेशी प्लेयर्स ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रखा है. इस लिस्ट में 7 प्लेयर्स ऑस्ट्रेलिया और 7 खिलाड़ी इंग्लैंड से हैं. स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, पैट कमिंस, क्रिस वोक्स, मिचेल स्टार्क, हैरी ब्रूक, रिली रोसू, रासी वान डेर डूसैं, जोश इंगलिस, लॉकी फर्ग्यूसन, जोश हेजलवुड, मुजीब उर रहमान, आदिल रशीद, जेम्स विंस, शॉन एबॉट, जेमी ओवरटन, डेविड विली, जेराल्ड कोएत्जी, बेन डुकैत और मुस्ताफिजुर रहमान का नाम इस सबसे ऊंची ब्रेकेट में मौजूद है.
डेढ़ करोड़ बेस प्राइस में इतने विदेशी प्लेयर्स
वानिंदु हसरंगा, फिलिप साल्ट, कॉलिन मुनरो, शेरफेन रदरफोर्ड, टॉम करन, जेसन होल्डर, मोहम्मद नबी, जेम्स नीशम, डेनियल सेम्स, क्रिस जॉर्डन, टाइमल मिल्स, जाई रिचर्डसन, टीम साउथी.
262.95 करोड़ होंगे दांव पर
दुबई के कोका-कोला एरिना में 19 दिसंबर को दोपहर ढाई बजे से यह ऑक्शन शुरू होगा. यहां आईपीएल की सभी 10 फ्रेंचाइजी 262.95 करोड़ रुपए के साथ ऑक्शन हॉल में आएंगी. इन पैसों से ज्यादा से ज्यादा 77 खिलाड़ी खरीदे जा सकेंगे. इनमें 30 ही विदेशी खिलाड़ियों पर बोली लग सकती है.