IPL 2023: आईपीएल इतिहास में 15 से ज्यादा बार 'प्लेयर ऑफ दी मैच' रहे ये धुरंधर खिलाड़ी, टॉप पर हैं एबी डिविलियर्स; यहां देखें पूरी लिस्ट
विराट कोहली और एबी डिविलियर्स (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier League 2023) अब अपने तीसरे हफ्ते में पहुंच चुका है. इस सीजन में अब तक कुल 17 मुकाबले खेले जा चुके है. लीग का आज 18वां मुकाबला पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच खेला जाएगा. बता दें कि यह मुकाबला मोहाली (Mohali) के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम (Punjab Cricket Association IS Bindra Stadium) में खेले जाने वाले है जो पंजाब किंग्स का होम ग्राउंड भी है.

आईपीएल में बल्लेबाजों का बोल बाला होता हैं. आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके-छक्के देखने को मिलते हैं. आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा 'प्लेयर ऑफ दी मैच' अवॉर्ड जीतने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों में तीन खिलाड़ी विदेशी हैं. PBKS vs GT, IPL 2023 Live Score Update: हाई वोल्टेज मुकाबले में इन धुरंधरों के साथ मैदान में उतर रही हैं पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमें, प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

देखें पूरी लिस्ट:

एबी डिविलियर्स

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के नाम आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा 'प्लेयर ऑफ दी मैच' अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड है. अपने आईपीएल करियर में एबी डिविलियर्स ने 25 बार यह उपलब्धि हासिल की है. एबी डिविलियर्स ने 184 आईपीएल मैच खेले हैं और 5162 रन बनाए हैं.

क्रिस गेल

वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर क्रिस गेल इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं. क्रिस गेल यहां डिविलियर्स से थोड़े ही पीछे रहे हैं. आईपीएल इतिहास में क्रिस गेल ने 22 बार 'प्लेयर ऑफ दी मैच' का अवॉर्ड जीता है. क्रिस गेल ने 142 आईपीएल मैचों में 4965 रन जड़े हैं और 18 विकेट भी चटकाए हैं.

रोहित शर्मा

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा हैं. आईपीएल इतिहास में रोहित शर्मा 19 बार 'प्लेयर ऑफ दी मैच' रहे हैं. रोहित शर्मा ने अब तक 230 आईपीएल मैच खेले हैं. इस दौरान रोहित शर्मा के नाम 5966 रन और 15 विकेट दर्ज हैं.

डेविड वार्नर

ऑस्ट्रेलियाई विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इस लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं. आईपीएल इतिहास में डेविड वार्नर 18 बार मैच के हीरो रहे हैं. डेविड वॉर्नर 166 आईपीएल मुकाबलों में 6090 रन जमा बना चुके हैं.

एमएस धोनी

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी भी इस लिस्ट में शामिल हैं. आईपीएल इतिहास में एमएस धोनी ने 17 बार 'प्लेयर ऑफ दी मैच' अवॉर्ड जीता है. एमएस धोनी अब तक 237 मैचों में 5004 रन बना चुके हैं.

शेन वॉटसन और युसूफ पठान

इस लिस्ट में छठे पायदान पर दो पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर्स हैं. शेन वॉटसन और युसूफ पठान 16-16 बार 'प्लेयर ऑफ दी मैच' रहे हैं. शेन वॉटसन के नाम 145 आईपीएल मैचों में 3874 रन और 92 विकेट दर्ज हैं. वहीं युसूफ पठान ने 174 मुकाबलों में 3204 रन बनाए हैं और 42 विकेट हासिल किए हैं.