IPL 2023: इस साल नए कप्तानों के साथ मैदान में उतरेंगी ये टीमें, जानें किसे मिली किस टीम की जिम्मेदारी
आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स नए कप्तानों के साथ मैदान में नजर आएगी. ऐसे में यहां जानें तीनों फ्रेंचाइजियों ने यह बड़ी जिम्मेदारी किसे सौंपी है.
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीज़न यानी आईपीएल 2023 (IPL 2023) का रोमांच अभी से दिखाई देने लगा है. अभी से दुनियाभर के क्रिकेट फैंस आईपीएल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. क्रिकेट (Cricket) के इस महा लीग के लिए सभी टीमों ने अभी से योजना बनाना भी शुरू कर दिया है. इस बार आईपीएल में कई टीमें नए कप्तान के साथ मैदान में नजर आएंगी. On This Day 2010: आज ही के दिन मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की पारी से झूम उठा था पूरा देश, बने थे ODI में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज
इन दिग्गजों को मिली बड़ी जिम्मेदारी
एडन मार्करम (सनराइजर्स हैदराबाद)
एक बार की आइपीएल चैंपियन टीम सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2023 में नए कप्तान के साथ मैदान में नजर आने वाली है. हैदराबाद की टीम ने आईपीएल के अगले सीजन के लिए एडन मार्करम को नया कप्तान चुना है. हाल ही में एडन मार्करम ने साउथ अफ्रीका टी20 लीग के पहले सीजन में भी सनराइरजर्स ईस्टर्न कैप को खिताब दिलाया था. ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद को भी मार्करम से यही उम्मीद होगी की वह टीम को दूसरा आईपीएल खिताब दिलवाएंगे.
डेविड वॉर्नर (दिल्ली कैपिटल्स)
इस बार ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में आईपीएल 2023 में उतरने वाली दिल्ली कैपिटल्स ने भी अपने नए कप्तान के नाम की घोषणा कर दी है. दिल्ली कैपिटल्स ने इस बार ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को टीम की कमान सौंपी है. लंबे समय तक डेविड वॉर्नर आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी भी कर चुके हैं. डेविड वार्नर की कप्तानी में ही हैदराबाद की टीम आईपीएल चैंपियन बनी थी. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स को भी डेविड वॉर्नर ने यही उम्मीद रहेगी वो इस फ्रेंचाइजी को पहला खिताब दिलाएंगे.
शिखर धवन (पंजाब किंग्स)
आईपीएल के आगामी सीजन में पंजाब किंग्स भी नए कप्तान के साथ दिखाई देगी. पंजाब किंग्स ने टीम इंडिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को अपना कप्तान बनाया है. शिखर धवन को कप्तानी मयंक अग्रवाल को रिलीज करने के बाद सौंपी गई हैं. शिखर धवन भारतीय टीम के लिए भी कई मौके पर कप्तानी कर चुके हैं और टीम को सफलता दिला चुके हैं. ऐसे में पंजाब को शिखर धवन से काफी उम्मीदें हैं.