IPL 2023: आईपीएल इतिहास के ये वो रिकॉर्ड जिनका टूटना काफी मुश्किल, आंकड़ों पर एक नजर
आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स नए कप्तानों के साथ मैदान में नजर आएगी. ऐसे में यहां जानें तीनों फ्रेंचाइजियों ने यह बड़ी जिम्मेदारी किसे सौंपी है.
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीज़न यानी आईपीएल 2023 (IPL 2023) का रोमांच अभी से दिखाई देने लगा है. अभी से दुनियाभर के क्रिकेट फैंस आईपीएल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. क्रिकेट (Cricket) के इस महा लीग के लिए सभी टीमों ने अभी से योजना बनाना भी शुरू कर दिया है. इस बार आईपीएल में कई टीमें नए कप्तान के साथ मैदान में नजर आएंगी.
आईपीएल का 16वां सीजन शुरू होने वाला है. आईपीएल के हर एक सीजन में कई सारे नए रिकॉर्ड्स बनते हैं, और पुराने रिकार्ड्स टूटते हैं. लेकिन आईपीएल के पिछले 15 सालों के इतिहास में कुछ रिकॉर्ड्स ऐसे भी बने हैं, जिनका टूटना बहुत मुश्किल है. IND vs AUS ODI Series: सचिन तेंदुलकर के इस खास रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं रोहित शर्मा और विराट कोहली, आंकड़ों पर एक नजर
रिकार्ड्स पर एक नजर
इस लिस्ट में पहला बड़ा रिकॉर्ड आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के नाम पर है. विराट कोहली ने आईपीएल 2016 एक सीजन में चार शतकों की मदद से कुल 973 रन बनाये थे. ये एक ऐसा रिकॉर्ड है, जिसे तोड़ना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है.
इस लिस्ट में दूसरा रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्ज़ारी जोसेफ के नाम पर दर्ज है. अल्ज़ारी जोसेफ ने मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए हैदराबाद के खिलाफ एक मैच में महज 12 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे. यह आईपीएल में अब तक का बेस्ट बॉलिंग फिगर है. इस रिकॉर्ड को तोड़ना भी किसी गेंदबाज के लिए बहुत मुश्किल होगा.
इस लिस्ट में तीसरा रिकॉर्ड एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के नाम पर दर्ज है. आईपीएल इतिहास में अब तक सीएसके सबसे ज्यादा 9 बार आईपीएल फाइनल में पहुँच चुकी है, और 4 बार खिताब पर कब्ज़ा किया है. इस रिकॉर्ड को भी पार करना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होगा.
इस लिस्ट में चौथा रिकॉर्ड टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज अमित मिश्रा के नाम दर्ज है. अमित मिश्रा ने आईपीएल में एक नहीं 3-3 बार हैट्रिक लेने का कारनामा किया है. उन्होंने 2008, 2011 और 2013 में हैट्रिक ली है. इस रिकार्ड को तोड़ना भी किसी खिलाड़ी के लिए बहुत मुश्किल होगा.
इस लिस्ट में पांचवा रिकॉर्ड कोलकाता नाइट राइडर्स के नाम पर दर्ज है. केकेआर ने 2014 से 2015 के बीच में लगातार 10 मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया था. इस रिकॉर्ड को तोड़ना भी काफी मुश्किल है.