IND vs AUS ODI Series: सचिन तेंदुलकर के इस खास रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं रोहित शर्मा और विराट कोहली, आंकड़ों पर एक नजर
भारतीय टीम

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच टेस्ट सीरीज (Test Series) अब खत्म हो गई है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया टीम का भारत दौरा अभी समाप्त नहीं हुआ है. ऑस्ट्रेलिया को टीम इंडिया के खिलाफ अभी 3 मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) और खेलनी है, जिसका पहला मुकाबला कल यानी 17 मार्च को खेला जाएगा. तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 22 मार्च को होगा. सीरीज के पहले मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उपलब्ध नहीं होंगे, उनकी जगह हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे.

दूसरे और तीसरे मुकाबले में रोहित शर्मा टीम में वापसी करेंगे. इस बीच वनडे सीरीज में जब टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने सामने होंगी तो कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली एक दूसरे से आगे निकलने का पूरा प्रयास करेंगे. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टीमें वनडे मैचों में जब भी आमने सामने हुई हैं तो उसमें सबसे ज्यादा रन बनाने का काम टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने किया है. IND vs AUS ODI Series: टेस्ट के बाद वनडे की बारी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गरजेगा विराट कोहली का बल्ला; तीनों स्टेडियम में है कमाल का रिकॉर्ड

सचिन तेंदुलकर के नाम 71 मैचों की 70 पारियों में 3077 रन दर्ज हैं, जो अपने आप में एक कीर्तिमान है. वहीं, इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं. रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ 2208 रन बनाने का काम किया है. इसके लिए रोहित शर्मा अब तक 40 पारियां ले चुके हैं.

इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर विराट कोहली हैं. विराट कोहली ने 43 मैचों की 41 पारियों में अब तक 2083 रन बनाए हैं. यानी विराट कोहली को रोहित शर्मा को पीछे छोड़ने के लिए केवल 125 रनों की आवश्यकता है. इस समय विराट कोहली जिस तरह की बल्लेबाजी कर रहे हैं, वनडे में उनके लिए 126 रन बनाना कोई बहुत बड़ा काम नहीं है. इस सीरीज में रोहित शर्मा को दो मैच मिलेंगे और विराट कोहली को तीन मैच मिलेंगे.

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने 55 मैचों की 48 पारियों में 1660 रन बनाए थे. यानी महेंद्र सिंह धोनी इन सभी से बहुत पीछे हैं. इसके बाद नंबर आता है शिखर धवन का जिन्होंने 30 मैचों की 29 पारियों में 1265 रन बनाए हैं. इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली सचिन तेंदुलकर को पीछे कर पाएंगे, इसके बारे में नहीं सोचा जा सकता, जो इन दोनों से काफी आगे चल रहे हैं, लेकिन फासला काफी कम करने का तो मौका दोनों खिलाड़ियों के पास होगा ही. देखना होगा कि वनडे सीरीज में टीम इंडिया के ये दोनों खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करते हैं.