मुंबई: टीम इंडिया (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को चार मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) में 2-1 से हराकर सीरीज पर अपना कब्जा कर लिया है. अब दोनों टीमों के बीच कल यानी 17 मार्च से तीन मैच की वनडे सीरीज (ODI Series) खेली जाएगी. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज वानखेड़े (Wankhede), विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) और चेन्नई (Chennai) में खेला जाएगा. वहीं वनडे सीरीज में टीम इंडिया के लिए बल्ले से विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर कोहराम मचा सकते हैं.
अहमदाबाद में खेले गए चौथे और आखिरी टेस्ट में विराट कोहली ने शानदार 186 रनों की शतकीय पारी खेली थी. विराट कोहली अभी शानदार फॉर्म में हैं. वहीं विराट कोहली का उन तीनों स्टेडियम में शानदार रिकॉर्ड है जहां वनडे के मुकाबले होने वाले हैं. IND vs AUS ODIs Stats: इन भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैचों में मचाया हैं कोहराम, यहां देखें पूरी लिस्ट
तीनों स्टेडियम में खूब चलता है विराट को बल्ला
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया कि बीच कल यानी 17 मार्च को पहला वनडे मुकाबला वानखेड़े स्टेडिय में खेला जाएगा. इस स्टेडियम में विराट कोहली का रिकॉर्ड शानदार रहा है. साल 2011 से 2020 तक में विराट कोहली ने इस मैदान पर कुल 5 मैच खेले हैं. इस दौरान किंग कोहली ने 66.25 की शानदार औसत और 1 शतक और 1 अर्धशतक की मदद से शानदार 265 रन बनाए हैं.
वहीं विजाग के डॉ वाई एस राजशेखर स्टेडियम में विराट कोहली ने साल 2010 से लेकर 2019 तक 5 मैच खेल हैं. इस दौरान र'न मचीन' कोहली ने157 रनों की शानदार पारी भी खेली है. यहां विराट को बैटिंग करना काफी पसंद है. इस मैदान पर टीम इंडिया को हर मुकाबले में जीत मिली है.
वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर विराट कोहली ने साल 2010 से लेकर 2019 के बीच कुल 7 मैच खेले हैं. इन मुकाबले में विराट कोहली के बल्ले से 283 रन निकले हैं. विराट ने इस मैदान पर 1 शतक और 2 अर्धशतक ठोका है.
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान) युजवेंद्र चहल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, रवीद्र जडेजा, विराट कोहली, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, केएल राहुल, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, जयदेव उनादकट, वाशिंगटन सुंदर, सुर्यकुमार यादव.
ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान) सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोस इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्क स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जैंपा.