मुंबई: आईपीएल 2023 (IPL 2023) की शुरुआत होने में अब महज कुछ ही दिन बाकी बचे हैं. इस बार के आईपीएल सीजन में सभी टीमों को अपने गेंदबाजों से काफी उम्मीदें होंगी. इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीज़न यानी आईपीएल 2023 (IPL 2023) का रोमांच अभी से दिखाई देने लगा है. अभी से दुनियाभर के क्रिकेट फैंस आईपीएल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. क्रिकेट (Cricket) के इस महा लीग के लिए सभी टीमों ने अभी से योजना बनाना भी शुरू कर दिया है.
आईपीएल का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू होने वाला है. आईपीएल में गेंदबाज एक ऐसा खास रिकॉर्ड बताने जा रहे हैं, जो शायद ही किसी को पता होगा. आईपीएल के कुछ ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने अब तक टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा डॉट गेंदें फेंकी हैं. WTC Points Table: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के सारे मुकाबले हुए समाप्त, अब फाइनल पर होगी सबकी निगाहें, यहां देखें किस नंबर पर रही कौनसी टीम
इन गेंदबाजों ने फेंकी हैं सबसे ज़्यादा डॉट गेंदें
भुवनेश्वर कुमार
इस लिस्ट में टीम इंडिया के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार पहले पायदान पर मौजूद हैं. आईपीएल में भुवनेश्वर कुमार ने अब तक 146 मैचों की 146 पारियों में कुल 542 ओवर फेंके हैं, जिसमें भुवनेश्वर कुमार ने 1406 डॉट बॉल फेंकी हैं. आईपीएल करियर में उनकी इकॉनमी 7.30 की रही है.
सुनील नारायण
इस लिस्ट में वेस्टइंडीज़ के स्टार गेंदबाज सुनील नारायण दूसरे नंबर पर आते हैं. आईपीएल में सुनील नारायण ने अब तक कुल 148 मैचों की 147 पारियों में गेंदबाज़ी कराते हुए 576 ओवर डाले हैं, जिसमें सुनील नारायण ने कुल 1391 डॉल बॉल फेंकी हैं. सुनील नारायण के आईपीएल करियर की इकॉनमी 6.33 रही है.
आर अश्विन
टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. अपने आईपीएल करियर में अब तक आर अश्विन ने कुल 184 मैचों की 181 पारियों में 649 ओवर फेंके हैं, जिसमें आर अश्विन ने 1387 डॉट बॉल फेंकी हैं. अश्विन के आईपीएल करियर की इकॉनमी 6.98 की रही है.
हरभजन सिंह
इस लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह चौथे पायदान पर मौजूद हैं. हरभजन सिंह ने अपने आईपीएल करियर के 163 मैचों की 160 पारियों में कुल 569 ओवर डाले हैं, जिसमें हरभजन सिंह ने 1268 डॉट बॉल डाली हैं.
लासिथ मलिंगा
इस लिस्ट में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज गेंदबाज लासिथ मलिंगा भी शामिल हैं. लासिथ मलिंगा ने अपने आईपीएल करियर में कुल 122 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 471 ओवर फेंक हैं. इन ओवर में लासिथ मलिंगा ने 1155 डॉट बॉल डाली हैं. लासिथ मलिंगा के आईपीएल करियर में इकॉनमी 7.14 की रही है.