IPL 2023: आईपीएल के इतिहास में खेलने वाले सबसे उम्रदराज ये हैं क्रिकेटर, यहां देखें पूरी फेहरिस्त
इस लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी शामिल हैं. एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं. धोनी आईपीएल 2008 सीजन से लगातार खेल रहे हैं. बहरहाल, एमएस धोनी की उम्र करीब 42 साल है. धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 4 बार टाइटल पर कब्ज़ा कर चुकी है.
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीजन का 19वां मैच आज कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के दरमियान यह मुकाबला कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) परशाम 7:30 बजे से शुरू होगा. इस मैच में दोनों की टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपना पिछला मुकाबला जीत चुकी हैं. ऐसे में दोनों टीमें अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेंगी.
ऑस्ट्रेलिया के ब्रैड हॉग आईपीएल में खेलने वाले सबसे बुजुर्ग क्रिकेटर हैं. ब्रैड हॉग 8 मई 2016 को कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे. इस दिन कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात लॉयंस की टीमें आमने-सामने थी. उस दिन ब्रैड हॉग की उम्र 45 साल 92 दिन थी. ब्रैड हॉग का आईपीएल करियर अप्रैल 2012 में शुरू हुआ था. दरअसल, ब्रैड हॉग 45+ की उम्र में आईपीएल मैच खेलने वाले अकेले क्रिकेटर हैं. KKR vs SRH, IPL 2023 Match 19: आज होगा कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रोमांचक मुकाबला, जानें ईडन गार्डन स्टेडियम के आंकड़े
इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर प्रवीण तांबे हैं. प्रवीण तांबे ने 7 मई 2013 को अपना आईपीएल डेब्यू किया था. उस समय प्रवीण तांबे लगभग 41 साल के थे. जबकि प्रवीण तांबे ने अपना आखिरी मैच 14 मई 2016 को खेला था. इस लिस्ट में तीसरे नंबर श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन हैं. मुथैया मुरलीधरन ने आरसीबी की तरफ से जब आईपीएल में अपना आखिरी मुकाबला खेला था, तब उनकी उम्र 42 साल और 35 दिन थी. मुथैया मुरलीधरन ने साल 2014 में आरसीबी की तरफ से कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डंस में अपना आखिरी आईपीएल मैच खेला था.
इस लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी शामिल हैं. एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं. धोनी आईपीएल 2008 सीजन से लगातार खेल रहे हैं. बहरहाल, एमएस धोनी की उम्र करीब 42 साल है. धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 4 बार टाइटल पर कब्ज़ा कर चुकी है. धोनी आईपीएल इतिहास के सबसे कामयाब कप्तानों में गिने जाते हैं.