IPL 2023: RCB ने विल जैक्स की जगह इस हरफनमौला कीवी ऑलराउंडर को टीम में किया शामिल

जैक्स को बेंगलुरु ने 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा था, हालांकि ब्रेसवेल को उनका बेस प्राइज एक करोड़ रुपये ही मिलेगा. वहीं श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम में ब्रेसवेल की जगह रचिन रवींद्र को बुलाया गया है.

माइकल ब्रेसवेल (Photo Credits: TOI/Twitter)

नई दिल्ली,18 मार्च: न्यूजीलैंड (New Zealand) के स्पिन गेंदबाजी हरफनमौला माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने चोटिल विल जैक्स की जगह चुना है. जैक्स को यह चोट इंग्लैंड के बांग्लादेश दौरे पर लगी थी और वह आईपीएल से बाहर हो गए थे. जैक्स को बेंगलुरु ने 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा था, हालांकि ब्रेसवेल को उनका बेस प्राइज एक करोड़ रुपये ही मिलेगा. वहीं श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम में ब्रेसवेल की जगह रचिन रवींद्र को बुलाया गया है. यह भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल इतिहास में इन बल्लेबाज के बल्ले से निकला हैं सबसे ज्यादा चौके, यहां देखें पूरी लिस्ट

न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टेड ने कहा कि इस साल भारत में वनडे विश्व कप को देखते हुए ब्रेसवेल का आइपीएल में खेलना महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा, "आईपीएल में खेलने से ब्रेसवेल भारतीय परिस्थितियों के आदी होंगे और इससे हमें विश्व कप में फायदा हो सकता है." ब्रेसवेल ने न्यूजीलैंड के लिए सात टेस्ट, 19 वनडे और 16 टी20आई खेले हैं। 117 टी20 मैचों में उनके नाम 133 के स्ट्राइक रेट से 2284 रन है, वहीं 6.52 की इकॉनमी से उनके नाम 40 विकेट भी हैं. बेंगलुरु का पहला मैच दो अप्रैल को मुंबई इंडियंस से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में है. यह 2019 के बाद उनका पहला घरेलू मुकाबला होगा.

Share Now

संबंधित खबरें

RCB W vs MI W, WPL 2026 16th Match Scorecard: वडोदरा में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने रखा 200 रनों का टारगेट, नट साइवर-ब्रंट ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

RCB W vs MI W, WPL 2026 16th Match Live Score Update: वडोदरा में मुंबई मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा हैं टूर्नामेंट का 16वां टी20 मुकाबला; यहां देखें लाइव स्कोरकार्ड

RCB W vs MI W, WPL 2026 16th Match Live Toss And Scorecard: वडोदरा में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला की कप्तान स्मृति मंधाना ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

RCB W vs MI W, WPL 2026 16th Match Pitch Report And Weather Update: वडोदरा में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज मचाएंगे तांडव या आरसीबी के गेंदबाज बिखेरेंगे जलवा? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\