IPL 2023: मेरे अर्धशतक न बनाने पर लोग हाय-तौबा मचा रहे थे- सिकंदर रजा
सिकंदर रजा (Photo Credits: PBKS/Twitter)

लखनऊ, 16 अप्रैल: अपने पहले आईपीएल अर्धशतक से पंजाब किंग्स को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ दो विकेट की नजदीकी जीत दिलाने वाले जिम्बाब्वे के आलराउंडर सिकंदर रजा ने कहा कि उनके अर्धशतक न बना पाने पर लोग हाय-तौबा मचा रहे थे जबकि टीम के लिए मैच जीतना ही सबसे महत्वपूर्ण है. राजा ने 41 गेंदों पर 57 और शाहरुख खान ने 10 गेंदों पर नाबाद 23 रन बनाकर पंजाब को तीन गेंद शेष रहते 160 के लक्ष्य तक पहुंचा दिया. पंजाब की यह तीसरी जीत है और वह तालिका में चौथे स्थान पर पहुँच गया है. यह भी पढ़ें: GT vs RR, IPL 2023 Match 23 Live Score Update: गुजरात टाइटंस की पारी लड़खड़ाई, संदीप शर्मा ने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को बनाया अपना शिकार

राजा ने आईपीएल के ट्विटर अकाउंट पर डाले गए एक वीडियो में कहा, "लोग अर्धशतक को लेकर बहुत हाय-तौबा मचाते हैं लेकिन मेरे लिए इन कीर्तिमानों का कोई मतलब नहीं है मेरे लिए हर रन जरूरी है मैं हमेशा खुद से पूछता हूं कि 49 और 50 तथा 50 और 51 के बीच क्या अंतर है तो मैं जो देखता हूं तो मुझे लगता है कि क्या मैंने मैच जीता है,क्या मैंने मैच जीतने में अपना योगदान दिया है और क्या मैं मैच को आगे ले गया हूं." पंजाब 12 ओवर में 82/4 थे. यहाँ से सिकंदर रजा ने चार्ज संभाला और 13वें ओवर में क्रुणाल पांड्या की गेंदों पर दो छक्के उड़ाते हुए 17 रन ठोक दिए.

प्लेयर ऑफ द मैच बने रजा ने कहा, "मैं जब मैदान में गया तो मैंने महसूस किया कि मुझे मैच को आगे ले जाने की कोशिश करनी चाहिए और मुझे मार्क वुड का ओवर निकालना चाहिए क्योंकि वह उस समय खतरा बन रहे थे खास तौर पर जब हमने पॉवरप्ले में तीन विकेट गंवा दिए थे और आंकड़े कहते हैं कि जब ऐसी स्थिति होती है तो 70-80 फीसदी मैच हार जाते हैं. लेकिन मैंने पारी को संभाला। ईमानदारी से कहूं तो बहुत अच्छा महसूस हो रहा है. मैं जब आउट हुआ तब काम पूरा नहीं हुआ था लेकिन जीत दिलाने का श्रेय शाहरुख को जाता है."