IPL 2023: मोहम्मद शमी ने तोड़ा ट्रेंट बोल्ट-मिचेल जॉनसन का रिकॉर्ड, पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बने

टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आईपीएल के 16वें सीजन में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए अपने धमाकेदार प्रदर्शन के बल पर एक साथ धाकड़ न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को पीछे छोड़कर पॉवरप्ले के नए शहंशाह बन गए हैं.

Mohammed Shami | Photo: Instagram

मुंबई: गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के इतिहास में एक बड़ा कारनामा अपने नाम दर्ज करा लिया है. दूसरे क्वॉलिफायर मुकाबले में टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम को पावरप्ले में मोहम्मद शमी ने दो झटके दिए थे. जहां मोहम्मद शमी ने पहले नेहाल वढेरा (Nehal Wadhera) और फिर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसी दौरान शमी ने आईपीएल इतिहास में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया हैं.

शुक्रवार को अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर मोहम्मद शमी ने 3 ओवर में 41 रन देकर 2 विकेट चटकाए. इन दो विकेटों के साथ मोहम्मद शमी के नाम सीजन में कुल 28 विकेट हो गए. मोहम्मद शमी ने ये विकेट 16 मैच की 16 पारियों में 17.60 के औसत और 13.28 के स्ट्राइक रेट से चटकाए हैं. इस सीजन में दो बार मोहम्मद शमी ने पारी में 4 या उससे अधिक विकेट चटकाए हैं. 11 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा हैं. IPL 2023: सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल में पहली बार किया यह अनोखा कारनामा, सचिन तेंदुलकर के बाद मुंबई इंडियंस के लिए ऐसा करने वाले बने दूसरे बल्लेबाज

बता दें कि इसी के साथ मोहम्मद शमी आईपीएल इतिहास में एक सीजन में पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. आईपीएल के 16वें सीजन में मोहम्मद शमी ने कुल 28 विकेट झटके हैं. इनमें से 17 विकेट मोहम्मद शमी ने सिर्फ पावरप्ले में हासिल किए हैं. इनसे ज्यादा या इनके बराबर विकेट एक सीजन के पावरप्ले में किसी भी अन्य गेंदबाज के नाम नहीं हैं. इस मामले में मोहम्मद शमी ने ट्रेंट बोल्ट और मिचेल जॉनसन को पीछे छोड़ दिया है.

मोहम्मद शमी ने 17 मैचों में 17 विकेट निकाले हैं, जबकि साल 2020 के आईपीएल सीजन में न्यूजीलैंड के घातक तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने मुंबई इंडियंस के लिए 16 विकेट पावरप्ले में चटकाए थे. वहीं, साल 2013 के आईपीएल सीजन में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने 16 विकेट एक सीजन के पावरप्ले में झटके थे.

मिचेल जॉनसन भी मुंबई इंडियंस के लिए खेले थे. वहीं ये रिकॉर्ड अब मोहम्मद शमी के नाम दर्ज हो गया है. मोहम्मद शमी इस सीजन के पर्पल कैप होल्डर भी हैं. पर्पल कैप की रेस में मोहम्मद शमी के बाद गुजरात टाइटंस के ही दिग्गज गेंदबाज राशिद खान दूसरे नंबर पर जबकि तीसरे नंबर पर मोहित शर्मा हैं.

Share Now

\