IPL 2023 Match 11, RR vs DC Stats And Record Preview: राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड; यहां देखें आंकड़ें
आईपीएल के 16वें सीजन के 11वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स का आमना सामना होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुवाहटी के बासपारा स्टेडियम में खेला जाएगा.
मुंबई: आज राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 11वां मुकाबला गुवाहाटी (Guwahati) के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम (Barsapara Cricket Stadium) में खेला जाएगा. ये मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. संजू सैमसन (Sanju Samson) एंड कंपनी ने आईपीएल के 16वें सीजन के दो मैचों में एक में जीत और एक में हार का सामना किया है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने अपने दोनों ही मैच में हार का सामना किया है. इस दौरान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की गैरमौजूदगी में डेविड वार्नर (David Warner) ने टीम की कप्तानी कर रहे हैं.
राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अबतक इस आईपीएल में शानदार खेल दिखाया हैं. हालांकि टीम को पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा था पर टीम ने अंत तक लड़ाई लड़ी थी. IPL 2023 Match 10, LSG vs SRH Live Score Update: सनराइजर्स हैदराबाद की पारी लड़खड़ाई, रवि बिश्नोई ने हैरी ब्रूक को बनाया अपना शिकार
वहीं दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन अभी तक कुछ खास नहीं रहा हैं. टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों डिपार्टमेंट में कमजोर ही नजर आई है. ऐसे में राजस्थान के खिलाफ उनका मुकाबला आसान नहीं होने वाला है.
पिच रिपोर्ट
बता दें कि गुवाहटी के बासपारा स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती हैं. यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी है. इस पर फैंस को बड़ा स्कोर बन सकता हैं. हालांकि पिछले मुकाबले में यहां तेज गेंदबाजों को मदद मिलते नजर आई थी. ऐसे में शुरुआत के ओवर में तेज गेंदबाज भी कहर बरपा सकते हैं. ओस की समस्या को देखते हुए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना अच्छा फैसला माना जाएगा.
आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकार्ड्स:
टी20 क्रिकेट में रोवमैन पॉवेल को 3000 रन पूरे करने के लिए 60 रनों की जरूरत है.
आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को 200 चौकों तक पहुंचने के लिए पांच चौकों की दरकार है.
आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर को 6000 रनों पूरे करने के लिए 26 रनों की आवश्यकता है.
आईपीएल में एनरिच नार्जे के 50 विकेटों का लैंडमार्क पूरा करने से पांच विकेट दूर हैं.
आईपीएल में रियान पराग 50 मैच खेलने से एक मैकबाला दूर हैं.
आईपीएल में ट्रेंट बोल्ट को 100 विकेट के लैंडमार्क तक पहुंचने के लिए छह विकेट की आवश्यकता है.
टी20 क्रिकेट में संजू सैमसन को 250 छक्के पूरे करने के लिए पांच छक्कों की जरूरत है.
आईपीएल में डेविड वार्नर को 600 चौकों पूरे करने के लिए नौ चौके की दरकार हैं.
टी20 क्रिकेट में अक्षर पटेल को 100 छक्के पूरे करने के लिए तीन छक्कों की जरूरत है.
आईपीएल में मुस्ताफिजुर रहमान को 50 विकेट हासिल करने के लिए चार विकेट चाहिए.