IPL 2023: 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज हैं महेन्द्र सिंह धोनी, यहां जानें इस लिस्ट में कौन-कौन हैं शामिल
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने लीग के पहले मैच में गुजरात के खिलाफ 7 गेंदों पर 14 रन बनाकर शानदार फिनिश किया. महेन्द्र सिंह धोनी ने अपनी पारी में 1 छक्का और 1 चौका लगाया.
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीजन का आगाज हो गया हैं. इस सीजन के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने गुजरात टाइटंस (GT) के सामने 179 रनों का टारगेट रखा था. सीएसके के लिए सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने सबसे ज्यादा 92 रनों की पारी खेली. उन्होंने पारी में 4 चौके और 9 छक्के जड़े. वहीं, कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने 7 गेंदों पर 14 रन बनाकर शानदार फिनिश किया. धोनी ने अपनी पारी में 1 छक्का और 1 चौका लगाया. धोनी ने जोशुआ लिटिल के आखिरी ओवर में 13 रन बटोरे.
20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं महेन्द्र सिंह धोनी
एमएस धोनी ने आईपीएल मैचों के दौरान आखिरी ओवर में सबसे ज्यादा छक्के जड़ें हैं. अब तक एमएस धोनी ने आखिरी ओवर में 52 छक्के लगाए हैं. इस फेहरिस्त में धोनी के आसपास भी कोई भी बल्लेबाज नहीं है. IPL 2023 PBKS vs KKR, Live Score Updates: पंजाब किंग्स की टीम का तीसरा विकेट गिरा, जितेश शर्मा 21 रन बनाकर आउट
आईपीएल मैचों के दौरान आखिरी ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में महेन्द्र सिंह धोनी के बाद दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज कायरन पोलार्ड हैं. जबकि तीसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के रवीन्द्र जडेजा हैं.
इस फेहरिस्त में ये बल्लेबाज हैं शामिल
बता दें कि सीएसके के दिग्गज आलराउंडर रवीन्द्र जडेजा ने आईपीएल में 20वें ओवर में 26 छक्के लगाए हैं. वहीं, इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हार्दिक पांड्या हैं. हार्दिक पांड्या ने 25 छक्के लगाए हैं. जबकि मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा पांचवें पायदान पर हैं. रोहित शर्मा के नाम 23 छक्के दर्ज है.
इस तरह आईपीएल में आखिरी ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों की फेहरिस्त में एमएस धोनी, कीरोन पोलार्ड, रवीन्द्र जडेजा, हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा शामिल हैं.
आईपीएल के 16वें सीजन का पहला मुकाबला गत चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने सीएसके को 5 विकेट से हरा दिया हैं. इससे पहले गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 178 रन बनाई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने 19.2 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.