IPL 2023 LSG vs DC: तीसरे मुकाबले केएल राहुल बना सकते ये बड़ा कीर्तिमान, आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड; यहां देखें आंकड़ें
David Warner (left) and KL Rahul (right) (Photo credit: Twitter)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीजन का आगाज हो गया हैं. शनिवार को आईपीएल 2023 (IPL 2023) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी. यह मुकाबला लखनऊ के श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम (Shri Atal Bihari Vajpayee Stadium) में खेला जाएगा. इस सीजन अपने स्टार खिलाड़ी और नियमित कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बिना उतर रही दिल्ली कैपिटल्स के लिए चीजें खासा आसान नहीं होंगी. हालांकि, दिल्ली के पास डेविड वॉर्नर (David Warner) के रूप में अनुभवी कप्तान हैं. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में काफी बैलेंस और मजबूत दिख रही है.

आज के इस हाईवोल्टेज मुकाबले में कई रिकार्ड्स बन सकते हैं. लखनऊ के कप्तान केएल राहुल के पास भी इतिहास रचने का सुनहरा मौका हैं. आईपीएल में केएल राहुल को 4000 रनों के लैंडमार्क तक पहुंचने के लिए 111 रनों की जरूरत है. वहीं, आईपीएल में पृथ्वी शॉ को 200 चौके लगाने के लिए दो चौकों की जरूरत है. IPL 2023 PBKS vs KKR, Live Score Updates: पंजाब किंग्स की टीम को लगा पहला बड़ा झटका, सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह लौटे पवेलियन

आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकार्ड्स:

टी20 में मनन वोहरा को 3000 रन पूरे करने के लिए सात रन की जरूरत हैं.

टी20 में मनन वोहरा को 300 चौकों तक पहुंचने के लिए आठ चौकों की जरूरत है.

आईपीएल में अवेश खान को 50 विकेट लेने के लिए तीन स्केल की आवश्यकता है.

आईपीएल में मार्कस स्टोइनिस को 50 छक्के पूरे करने के लिए दो छक्के की दरकार हैं.

आईपीएल में पृथ्वी शॉ को 200 चौके लगाने के लिए दो चौकों की जरूरत है.

आईपीएल में केएल राहुल को 4000 रनों के लैंडमार्क तक पहुंचने के लिए 111 रनों की जरूरत है.

आईपीएल में तेज गेंदबाज खलील अहमद 50 विकेट पूरे करने से दो विकेट दूर हैं.

टी20 में रोवमैन पॉवेल 3000 रन पूरे करने से 61 रन दूर हैं.

टी20 में आवेश खान को 100 विकेट पूरे करने के लिए दो विकेट चाहिए.

आईपीएल में मुस्तफिजुर रहमान को 50 विकेट पूरे करने के लिए चार विकेट की आवश्यकता है.

टी20 में मार्क वुड 50 मैच खेलने से एक खेल दूर हैं.

टी20 में मार्कस स्टोइनिस को 100 विकेट पूरे करने के लिए चार विकेट चाहिए.

टी20 में निकोलस पूरन 350 छक्के पूरे करने से सात बड़ी हिट दूर हैं.

आईपीएल में निकोलस पूरन को 1000 रन पूरे करने के लिए 88 रन चाहिए.