IPL 2023 Auction: मयंक अग्रवाल से लेकर बेन स्टोक्स तक, आईपीएल ऑक्शन में ये खिलाड़ी तोड़ सकते हैं पुराने रिकॉर्ड

IPL Auction: आईपीएल ऑक्शन में इस बार कई खिलाड़ी मालामाल हो सकते हैं. ऑक्शन में फ्रेंचाइजी दिग्गज खिलाड़ियों पर बड़ा दांव लगा सकती हैं. कल आईपीएल 2023 के लिए ऑक्शन होने वाला हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कौन से खिलाड़ी पर कितना पैसा लगाया जा रहा हैं.

आईपीएल ऑक्शन 2023 (Photo Credits: File Photo)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के ऑक्शन का आयोजन कल यानी 23 दिसंबर को कोच्चि में होना है. इस ऑक्शन के लिए 405 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. वहीं कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस बार ऑक्शन में बेन स्टोक्स, मयंक अग्रवाल जैसे खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियां पैसो की बारिश कर सकती है. ऐसे में आज हम पांच ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो ऑक्शन में सबसे महंगे बिक सकते हैं और पुराने रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

ऑक्शन के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. ऐसे में आईपीएल 2023 के लिए कई टीमें नए कप्तानों की तलाश में भी होंगी. आईपीएल के 16वें संस्करण के लिए 403 प्लेयर्स को शॉर्ट लिस्ट किया गया है. इनमें कुछ खिलाड़ी अपनी नेशनल टीमों के कप्तान भी हैं. लिहाजा जिन प्लेयर्स को आईपीएल में भी कप्तानी मिल सकती है. इस लिस्ट में बेन स्टोक्स, मयंक अग्रवाल और केन विलियमसन शामिल हैं. IPL Auction 2023: भारत के इन धुरंधरों ने शानदार प्रदर्शन से मचाया तहलका, ऑक्शन में मिल सकती है बड़ी रकम

ये खिलाड़ी तोड़ सकते हैं पुराने रिकॉर्ड

मयंक अग्रवाल

साल 2022 में केएल राहुल जब मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स से अलग हुए तो पंजाब ने मयंक अग्रवाल को अपना नया कप्तान चुन लिया. पिछले आईपीएल में मयंक अग्रवाल ने पंजाब किंग्स के लिए 13 मैच खेले और महज 196 रन ही बना सकें. मयंक अग्रवाल की बल्लेबाजी का औसत 16.33 रहा, जो किसी भी तरह ठीक नहीं कहा जा सकता. हालांकि साल 2018 में टीम इंडिया के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल जब पहली बार पंजाब किंग्स से जुड़े थे तो लगातार बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन कर रहे थे. इस ऑक्शन में मयंक अग्रवाल पर बड़ी बोली लग सकती हैं.

हैरी ब्रुक

इंग्लैंड के लिए टेस्ट में टी20 जैसी बल्लेबाजी करने वाले हैरी ब्रूक को टी20 क्रिकेट का स्पेशलिस्ट बल्लेबाज़ माना जाता है. ब्रूक किसी भी गेंदबाजी अटैक के सामने बड़े बड़े शॉट्स खेल सकते हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी टी20 के अंदाज से बैटिंग करते हुए यह साबित भी किया था. ऐसे में ब्रुक पर कई फ्रेंजाइजियां बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी.

 

बेन स्टोक्स

इंग्लैंड टीम को टी20 वर्ल्ड कप में जीत दिलाने वाले खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने भी आईपीएल ऑक्शन के लिए अपना बेस प्राइस 2 करोड़ तय किया है. बेन स्टोक्स काफी अनुभवी और प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. आईपीएल में आल राउंडर बेन स्टोक्स ने अबतक 43 मैच खेला है जिसमें उन्होंने 920 रन बनाए हैं. खास बात यह है कि वह आईपीएल में 2 शतक भी लगा चुके हैं. इस बार ऑक्शन में बेन स्टोक्स पर सबसे ज्यादा बोली लग सकती हैं.

कैमरन ग्रीन

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन आईपीएल ऑक्शन के इस सीज़न में सबसे अधिक कीमत में बिकने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं. कैमरन ग्रीन किसी भी पोज़ीशन पर बल्लेबाज़ी करने में एक्सपर्ट हैं. इसके अलावा वह तेज गेंदबाजों के साथ साथ स्पिनर्स के खिलाफ भी बड़े और लंबे शॉट्स खेलने के लिए जाने जाते हैं. वह आईपीएल के आगाजी सीजन में किसी भी टीम के लिए सबसे बड़े मैच विनर बन सकते हैं. ऐसे में कोई भी टीम कैमरन ग्रीन को ऐसे ही नहीं जाने देगी.

सैम करन

इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर सैम करन टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच बने थे. सैम करन इस समय जबरजस्त फॉर्म में चल रहे हैं. इसके अलावा सैम करन आईपीएल में पंजाब किंग्स और सीएसके के लिए खेल चुके हैं. सैम करन को ऑलराउंडर क्षमता की वजह से ऑक्शन में काफी पैसे मिल सकते हैं. इस ऑलराउंडर को तकरीबन सभी टीमें अपने साथ जोड़ना चाहेगी.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs India 4th Test Day 4 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा चौथे दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

India WTC Final 2025 Qualification Scenario: चौथा टेस्ट ड्रॉ हुआ तो डब्ल्यूटीसी के फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी टीम इंडिया! यहां जानें इसके बाद का पूरा समीकरण

Australia vs India 4th Test Day 4 Preview: चौथे दिन टीम इंडिया करेगी मैच में वापसी या ऑस्ट्रलियाई गेंदबाज करेंगे बड़ा पलटवार, यहां जानें चौथे दिन खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

Nitish Kumar Reddy New Milestone: कंगारू के खिलाफ नितीश रेड्डी ने शतक जड़कर बनाया अनोखा कीर्तिमान, ऑस्ट्रेलिया में ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने

\