मुंबई: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन से पहले अपने मुख्य चार खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है. मुंबई इंडियंस ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), युवा बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), आलराउंडर कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को रिटेन किया है. रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को रिटेन करने के बाद टीम के डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट ऑपरेशन्स ज़हीर खान ने बड़ा बयान दिया हैं. IPL 2022 Auction: मेगा नीलामी से पहले कोहली, रोहित, धोनी, पंत बरकरार, राशिद, राहुल और हार्दिक हुए मुक्त
जहीर खान ने कहा कि सोचने के लिए ज्यादा कुछ नहीं था. जो खिलाड़ी पिछले इतने सालों से टीम का कप्तान हैं, उनमें आप कायरन पोलार्ड को भी मौका दे सकते हैं. पोलार्ड ने भी 2010 में मुंबई इंडियंस के साथ अपने आईपीएल कॅरियर की शुरूआत की थी. अब पोलार्ड 20 क्रिकेट के सबसे मजबूत फिनिशर माने जाते है.
टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने कहा कि नेतृत्व और निरंतरता को ध्यान में रखते हुए रिटेंशन की लिस्ट तय की गई. मुंबई इंडियंस अपने अन्य खिलाड़ियों को रिलीज करते समय निराश थी. जब आप मुंबई इंडियंस की रिटेंशन लिस्ट देखेंगे, तो आप उन लीडर्स और खिलाड़ियों को देखेंगे जिन्होंने लगातार टीम के लिए बढ़िया प्रदर्शन करते आए है.
बता दें कि मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, युवा विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और राहुल चाहर समेत कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज किया है. मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे सफल टीम है. इस टीम ने अभी तक सबसे ज्यादा पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की है. अब देखना दिलचस्प होगा कि मेगा ऑक्शन में किन खिलाड़ियों को यह फ्रेंचाइजी दोबारा शामिल करने की कोशिश करेगी.
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (16 करोड़), जसप्रीत बुमराह (12 करोड़), सूर्यकुमार यादव (8 करोड़), कीरोन पोलार्ड (6 करोड़)