IPL 2022, SRH vs LSG: आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड, इन दिग्गजों के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका
लखनऊ सुपर जायंट्स (Photo Credits: Twitter/IPL)

मुंबई: आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के बीच मुंबई के डीवाय पाटिल स्‍टेडियम (DY Patil Stadium) पर मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा. दोनों टीमें इस मुकाबले को जीतने के लिए मैदान में उतरेंगी. इस सीजन में हैदराबाद ने अब तक केवल एक ही मुकाबला खेला हैं, जिसमें उसे राजस्‍थान रॉयल्‍स (RR) के हाथों करारी शिकस्‍त झेलनी पड़ी. वहीं लखनऊ ने अब तक दो मैच खेले हैं, जिसमें गुजरात (GT) से वो पराजित हुई और‍ फिर सीएसके (CSK) को मात दी. IPL 2022, SRH vs LSG: हैदराबाद और लखनऊ के बीच आज होगा महामुकाबला, इन धुरंधरों पर होगी सबकी नजर

पिछले कुछ मुकाबलों पर नजर डालें तो यह पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के अनुकूल नजर आती है. इस पिच पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना काफी अच्छा रहेगा, इसलिए तो जीत कर पहले गेंदबाजी करना इस पिच पर सही निर्णय रहेगा. पहली पारी में बल्लेबाजी करना दूसरी पारी की तुलना में थोड़ा मुश्किल नजर आया है यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 157 रन है.

रिकॉर्ड पर एक नजर-

टी20 क्रिकेट में मनीष पांडे को 200 छक्के पूरे करने के लिए सात और छक्के की जरूरत हैं.

आईपीएल में दीपक हुड्डा को 50 चौकों तक पहुंचने के लिए दो और चौके लगाने की जरूरत है.

टी20 क्रिकेट में अब्दुल समद को 50 छक्के लगाने के लिए चार और छक्के लगाने होंगे, उन्हें प्रारूप में 50 चौकों तक पहुंचने के लिए पांच और चौके लगाने की भी जरूरत है.

आईपीएल में राहुल त्रिपाठी को 50 छक्कों पूरे करने के लिए दो छक्के की जरूरत हैं.

टी20 क्रिकेट में निकोलस पूरन 300 छक्कों के मील के पत्थर तक पहुंचने से पांच बड़े हिट दूर हैं.

आईपीएल में क्रुणाल पांड्या 50 छक्कों का लैंडमार्क पूरा करने से चार बड़े हिट दूर हैं.

टी20 क्रिकेट में दीपक हुड्डा को 150 चौके लगाने के लिए दो चौकों की जरूरत है.