IPL 2022, SRH vs KKR: हैदराबाद और कोलकाता के बीच आज होगा हाई वोल्टेज मुकाबला, इन दिग्गजों पर होगी सबकी निगाहें
सनराइजर्स हैदराबाद (Photo Credits: Twitter/IPL)

मुंबई: आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 25वें मुकाबले में आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और केकेआर (KKR) की टीम आमने सामने होगी. यह मुकाबला मुंबई (Mumbai) के ब्रेबोर्न स्‍टेडियम पर शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. एसआरएच ने शुरूआती दो मुकाबलों में शिकस्‍त झेलने के बाद शानदार वापसी की और सीएसके (CSK) व गुजरात टाइटंस (GT) को हराया. वहीं केकेआर अंक तालिका में दूसरे स्‍थान पर है, जिससे पार पाना हैदराबाद के लिए आसान नहीं होगा.

सनराइजर्स हैदराबाद का गेंदबाजी आक्रमण मजबूत नजर आ रही है. तेज गेंदबाज टी नटराजन ने टीम के लिए सबसे ज्‍यादा विकेट लिए हैं और वो एक बार फिर इसी लय को दोहराना चाहेंगे. एसआरएच और केकेआर के बीच आंकड़ों पर गौर करें तो यहां कोलकाता का पलड़ा भारी नजर आता है.

इन दिग्गजों पर होगी सबकी नजर:-

अभिषेक शर्मा

सनराजइर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अपने बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया हैं. अभिषेक शर्मा ने आईपीएल में जमकर कोहराम मचाया हैं. आईपीएल में शर्मा ने अबतक कुल 25 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान पांड्या के बल्ले से 338 रन निकले हैं, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल हैं. गेंदबाजी में भी शर्मा ने 7 विकेट चटकाए. ऐसे में गुजरात के खिलाफ अगर अभिषेक शर्मा का बल्ला चला तो वो गदर मचा देंगे.

वेंकटेश अय्यर

इस युवा खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से फैंस के दिल में एक खास जगह बना ली हैं. केकेआर के सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में शानदार प्रदर्शन किया था. जिसके चलते केकेआर ने उन्हें रिटेन किया हैं. अय्यर ने 10 मैचों में चार अर्धशतक की मदद से 3700 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने गेंदबाजी कर 3 विकेट भी चटकाए हैं. वेंकटेश अय्यर का यह दूसरा आईपीएल सीजन हैं. सीएसके के खिलाफ पहले मुकाबले में केकेआर को वेंकटेश अय्यर से काफी उम्मीदें हैं.

हेड टू हेड

केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद के हेड टू हेड की बात करें तो आईपीएल में दोनों टीमों के बीच कुल 21 मुकाबले खेले गए है. इसमें केकेआर ने 14 बार और सनराइजर्स हैदराबाद ने 7 बार जीत हासिल की है. इस सीजन में केकेआर के पास नया कप्तान है.

कुल मैच: 21

केकेआर जीता: 14

सनराइजर्स हैदराबाद जीता: 7

संभावित प्लेइंग इलेवन-

केकेआर: श्रेयस अय्यर (कप्तान) वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, वरुण चक्रवर्ती, नीतीश राणा, शेल्डन जैक्सन, अजिंक्य रहाणे, पैट कमिंस, एरॉन फिंच, सैम बिलिंग्स.

एसआरएच: केन विलियमसन (कप्तान), अब्दुल समद, उमरान मलिक, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, वॉशिंगटन सुंदर, अभिषेक शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, मार्को यानसेन, टी नटराजन.