मुंबई: आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) में राजस्थान रॉयल्स (RR) का मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) से होगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच मुंबई (Mumbai) के डीवाय पाटिल स्टेडियम (DY Patil Stadium) खेला जाएगा. ये मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. आज हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है. दोनों टीमें के पास जबरदस्त बिग हिटर हैं. राजस्थान रॉयल्स की कोशिश लगातार चौथी जीत दर्ज करने की होगी जबकि मुंबई इंडियंस अपने अंकों का खाता खोलने को बेकरार होगी. IPL 2022, MI vs RR Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज ईशान किशन का बल्ला खामोस है. अभी तक तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव कुछ अच्छी पारियां खेलने में सफल रहे. आईपीएल के इस सीजन से मुंबई लगभग बाहर हो गई हैं. वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है. राजस्थान ने 8 में से 6 मुकाबलों में जीत दर्ज की और 2 में उसे हार का सामना करना पड़ा हैं.
डीवाय पाटिल स्टेडियम की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है. यहां पर गेंद बल्ले पर अच्छी तरह आती है और छोटी बाउंड्री से बल्लेबाजों का काम ज्यादा आसान हो जाता है. यह मैच शाम को होगा तो ओस बड़ी भूमिका जरूर निभाएगी. ऐसे में यह तय है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग करना पसंद करेगी. डीवाय पाटिल स्टेडियम की आउट फील्ड बहुत तेज है तो यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है.
इन दिग्गजों पर होगी सबकी नजर-
युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल इस टूर्नामेंट में अभी तक लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं. पिछले मुकाबले में युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 महत्वपूर्ण विकेट लिए जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल हैं. युजवेंद्र चहल ने इस टूर्नामेंट मे अभी तक 8 मैचों में 18 विकेट ले चुके हैं. आज के मुकाबले में भी सबकी निगाहें युजवेंद्र चहल पर टिकी हैं.
रोहित शर्मा
आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा हैं. रोहित शर्मा ने इस टूर्नामेंट में अब तक कुल 114 रन बनाए हैं, उनका उच्चतम स्कोर 41 है, और उनका खराब औसत 16.29 का है, स्ट्राइक रेट भी 126.66 है. आज के मैच में रोहित शर्मा पर सबकी निगाहें टिकी होगी.
संभावित प्लेइंग इलेवन-
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, किरोन पोलार्ड, डेनियल सेम्स, जयदेव उनादकट, ऋतिक शौकीन, जसप्रीत बुमराह और राइली मेरेडिथ.
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, करुण नायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, जिमी नीशम, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल और कुलदीप सेन.