IPL 2022, MI vs RR Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट
मुंबई और राजस्थान (Photo Credits: Facebook)

मुंबई: आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आज डबल हेडर खेला जाएगा. दिन का पहला मुकाबला आरसीबी (RCB) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच होगा. यह मुकाबला मुंबई (Mumbai) के ब्रेबोर्न स्टेडियम में होगा. वहीं, दूसरा मुकाबला शाम शाम साढ़े सात बजे से राजस्थान रॉयल्स (RR) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच नवी मुंबई (Navi Mumbai) के डीवाय पाटिल क्रिकेट स्टेडियम (DY Patil) में खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. ऐसे में राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में टीम साख बचाने उतरेगी. IPL 2022, GT vs RCB: आरसीबी ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

बता दें कि इस महामुकाबले में मुंबई इंडियंस की कमान जहां रोहित शर्मा के हाथों में है, वहीं राजस्थान रॉयल्स की अगुवाई संजू सैमसन कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1 एचडी, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 2, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 2 एचडी और स्‍टार स्‍पोर्ट्स हिंदी एचडी नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईपीएल में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच अबतक कुल 26 मुकाबले खेले गए है. इन 26 मैचों में से मुंबई ने 13 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि राजस्थान ने 12 मैचों में जीत हासिल की है. एक मैच बेनतीजा रहा. हालांकि पिछले सीजन में मुंबई और राजस्थान के बीच दो मैच खेले गए थे, जिनमें मुंबई ने बाजी मारी थी.

राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रही है. उसके पास कई मैच विजेता खिलाड़ी हैं. आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस ने अभी तक जीत का स्वाद नहीं चखा हैं. मुंबई इंडियंस को अपने सभी मैच में हार का सामना करना पड़ा हैं.

पिछले कुछ मुकाबलों पर नजर डालें तो यह पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के अनुकूल नजर आती है. इस पिच पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना काफी अच्छा दिखाई दिया है इसलिए तो जीत कर पहले गेंदबाजी करना इस पिच पर सही निर्णय रहेगा .

संभावित प्लेइंग इलेवन-

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्‍तान), इशान किशन, डेवाल्‍ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, किरोन पोलार्ड, डेनियल सेम्‍स, जयदेव उनादकट, ऋतिक शौकीन, जसप्रीत बुमराह और राइली मेरेडिथ.

राजस्‍थान रॉयल्‍स: जोस बटलर, देवदत्‍त पडिक्‍कल, संजू सैमसन (कप्‍तान), शिमरोन हेटमायर, करुण नायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, जिमी नीशम, प्रसिद्ध कृष्‍णा, युजवेंद्र चहल और कुलदीप सेन.