IPL 2022, RR vs GT: आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड, इन दिग्गजों के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका
गुजरात टायटंस (Photo Credits: Twitter/IPL)

मुंबई: आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टक्कर गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) से होगी. इस मुकाबले में दोनों टीमों की नजर आईपीएल अंक तालिका में पहले स्थान पर कब्जा करने की होगी. ये मुकबला शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. दोनों ही टीमों ने इस सीजन में अब तक 4-4 मुकाबले खेले हैं और इसमें से 3 मुकाबले जीतने में सफल रही हैं. राजस्थान 6 अंकों के साथ पहले स्थान पर बनीं हुई है. वहीं, गुजरात अंक तालिका में पांचवें नंबर पर है. IPL 2022, RR vs GT: राजस्थान और गुजरात के बीच आज होगा हाई वोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधरों पर रहेगी सबकी निगाहें

गुजरात टाइटन्स की ओर से अभी तक इस टूर्नामेंट में कप्तान हार्दिक पांड्या, सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. गुजरात टाइटन्स ने भी अभी तक इस टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स टीम के तरफ से आईपीएल 2022 में अभी तक युजवेंद्र चहल,जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर बेहतरीन फॉर्म में नजर आए हैं.

रिकॉर्ड पर एक नजर-

आईपीएल में राशिद खान को 100 विकेट पूरे करने के लिए सिर्फ 1 और विकेट की जरूरत है.

टी20 क्रिकेट में हार्दिक पांड्या को 100 कैच पूरे करने के लिए दो कैच की जरूरत हैं.

आईपीएल में आर अश्विन को 600 ओवर फेंकने वाले पहले खिलाड़ी बनने के लिए एक और ओवर फेंकने की जरूरत है.

आईपीएल में युजवेंद्र चहल को हरभजन सिंह से आगे निकलने और पांचवे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने के लिए एक विकेट की जरूरत हैं. चहल (150) से ज्यादा विकेट सिर्फ ड्वेन ब्रावो (174), लसिथ मलिंगा (170), अमित मिश्रा (166) और पीयूष चावला (157) के नाम हैं.

आईपीएल में देवदत्त पडिक्कल को 1000 रन के आंकड़े तक पहुंचने के लिए 2 रनों की जरूरत हैं. पारी की संख्या के मामले में, वह सचिन तेंदुलकर और सुरेश रैना के बाद आईपीएल में 1000 रन तक पहुंचने वाले तीसरे सबसे तेज भारतीय बन जाएंगे.

आईपीएल में आर अश्विन को 150 विकेट तक पहुंचने के लिएचार विकेट की जरूरत हैं. वह अमित मिश्रा, पीयूष चावला, हरभजन सिंह और युजवेंद्र चहल के बाद 150 आईपीएल विकेट के मील के पत्थर तक पहुंचने वाले पांचवें स्पिनर बन जाएंगे.

टी20 क्रिकेट में डेविड मिलर को भी 350 छक्कों तक पहुंचने के लिए तीन बड़े हिट की जरूरत है.

आईपीएल में डेविड मिलर को 100 छक्कों तक पहुंचने के लिए आठ और छक्कों की जरूरत है.

आईपीएल में डेविड मिलर को 150 चौके पूरे करने के लिए 10 चौकों की जरूरत है.

आईपीएल में शुभमन गिल को 150 चौके लगाने के लिए सात चौकों की जरूरत है.

टी20 क्रिकेट में डेविड मिलर को 8000 रन बनाने के लिए 76 रन की जरूरत हैं.

टी20 क्रिकेट में शुभमन गिल को 200 चौके पूरे करने से 3 चौके दूर हैं.

आईपीएल में शिमरोन हेटमेयर को 50 छक्के तक पहुंचने के लिए पांच छक्कों की आवश्यकता है.

आईपीएल में विजय शंकर को 50 चौकों तक पहुंचने के लिए चार चौकों की जरूरत है.

टी20 क्रिकेट में संजू सैमसन को 5000 रन पूरे करने के लिए 60 रन चाहिए.

आईपीएल में हार्दिक पांड्या को 50 विकेट पूरे करने से पांच विकेट की जरूरत हैं.