IPL 2022, MI vs RR Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट

आईपीएल 2022 के अपने पहले ही मैच में ईशान किशन ने शानदार प्रदर्शन करके अपने प्राइस टैग को सही साबित कर दिया है. किशन ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 81 रन की शानदार पारी खेली इस मैच में यह ड्रीम टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर लोगों की पहली पसंद रहेंगे.

मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 9वां मुकाबला आज मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला जाएगा. यह मैच दोपहर 3:30 बजे से डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी (DY Patil Sports Academy) में खेला जाएगा. हर बार की तरफ इस सीजन में भी मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही. जबकि राजस्थान की टीम ने पहले मैच में 61 रनों से बड़ी जीत हासिल की थी.  IPL 2022, KKR vs PBKS: आंद्रे रसेल के तूफान में उड़ा पंजाब, केकेआर ने छह विकेट से जीता मुकाबला

बता दें कि इस महामुकाबले में मुंबई इंडियंस की कमान जहां रोहित शर्मा के हाथों में है, वहीं राजस्थान रॉयल्स की अगुवाई संजू सैमसन कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1 एचडी, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 2, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 2 एचडी और स्‍टार स्‍पोर्ट्स हिंदी एचडी नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईपीएल में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच अबतक कुल 25 मुकाबले खेले गए है. इन 25 मैचों में से मुंबई ने 13 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि राजस्थान ने 11 मैचों में जीत हासिल की है. एक मैच बेनतीजा रहा. हालांकि पिछले सीजन में मुंबई और राजस्थान के बीच दो मैच खेले गए थे, जिनमें मुंबई ने बाजी मारी थी.

आईपीएल 2022 के अपने पहले ही मैच में ईशान किशन ने शानदार प्रदर्शन करके अपने प्राइस टैग को सही साबित कर दिया है. किशन ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 81 रन की शानदार पारी खेली इस मैच में यह ड्रीम टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर लोगों की पहली पसंद रहेंगे.

पिछले कुछ मुकाबलों पर नजर डालें तो यह पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के अनुकूल नजर आती है. इस पिच पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना काफी अच्छा दिखाई दिया है इसलिए तो जीत कर पहले गेंदबाजी करना इस पिच पर सही निर्णय रहेगा .

संभावित प्लेइंग इलेवन-

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, कीरोन पोलार्ड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, टाइमल मिल्स, जसप्रीत बुमराह, बासिल थंपी.

राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, नाथन कूल्टर-नाइल, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट.

Share Now

\