IPL 2022 Mega Auction: आईपीएल मेगा ऑक्शन में इन दिग्गज विकेटकीपर्स को टीम में लेने के लिए फ्रेंचाइजी के बीच होगी कांटे की टक्कर
आईपीएल मेगा ऑक्शन बेंगलुरु में 12 और 13 फरवरी को होने वाला हैं. सभी फ्रेंचाइजी मेगा ऑक्शन से पहले जबरदस्त तरीके से रणनीति बनाने पर लगी हुई हैं. आगामी सीजन के लिए हर टीम ने 3-4 खिलाड़ियों को छोड़कर सभी को रिलीज कर दिया हैं. आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए 1214 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें से 896 भारतीय और 318 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं.
मुंबई: आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आगाज जल्द ही होने वाला हैं. इस आईपीएल सीजन से पहले एक बार फिर से मेगा ऑक्शन (Mega Auction) 12 और 13 फरवरी को होने जा रहा है. आगामी आईपीएल सीजन में 2 नई टीमों सहित 10 टीमों की नजरें मेगा ऑक्शन पर लगी हैं.शनिवार और रविवार को होने वाले आईपीएल मेगा ऑक्शन पर सभी की निगाहें हैं. बेंगलुरु (Bengaluru) में आईपीएल मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. IPL 2022 : गुजरात टाइटंस के नाम से जानी जाएगी अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी
आईपीएल मेगा ऑक्शन बेंगलुरु में 12 और 13 फरवरी को होने वाला हैं. सभी फ्रेंचाइजी मेगा ऑक्शन से पहले जबरदस्त तरीके से रणनीति बनाने पर लगी हुई हैं. आगामी सीजन के लिए हर टीम ने 3-4 खिलाड़ियों को छोड़कर सभी को रिलीज कर दिया हैं. आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए 1214 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें से 896 भारतीय और 318 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. इस लिस्ट में 270 कैप्ड खिलाड़ी, 903 अनकैप्ड खिलाड़ी और 41 एसोसिएट देशों के खिलाड़ी शामिल हैं.
इन विकेटकीपर्स पर लग सकती हैं बड़ी बोली
ईशान किशन
टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन सबसे महंगे आईपीएल खिलाड़ियों में से एक बन सकते हैं. ईशान किशन विस्फोटक बल्लेबाज हैं. वह किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने में दक्ष हैं. 23 साल के किशन ने अपनी विकेटकीपिंग से भी काफी प्रभावित किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने दोनों नई फ्रेंचाइजी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है. देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी फ्रेंचाइजी ईशान किशन को अपने साथ जोड़ने में कामयाब होगी.
क्विंटन डी कॉक
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने पिछले तीन सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है. साल 2019 में मुंबई इंडियंस के लिए क्विंटन डी कॉक ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे. टीम इंडिया के खिलाफ हाल ही में संपन्न वनडे सीरीज में कॉक ने शानदार प्रदर्शन किया था. क्विंटन डी कॉक को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी के बीच कांटे की टक्कर हो सकती है.
जॉनी बेयरस्टो
इंग्लैंड के धुरंधर विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन किया हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए जॉनी बेयरस्टो ने तीन सीजन में 1038 रन बनाए हैं. वह तेज गेंदबाज के साथ-साथ स्पिनर्स का भी अच्छे से सामना करते हैं. जॉनी बेयरस्टो किसी टीम को संतुलन प्रदान कर सकते हैं और अपना दिन होने पर टीम को मैच जिता सकते हैं. आईपीएल मेगा ऑक्शन में जॉनी बेयरस्टो पर सबकी निगाहें होगी.