मुंबई: आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 42वां मुकाबला लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा. पंजाब किंग्स की निगाहें ये मुकाबला जीतकर टॉप-4 में अपनी जगह बनाने की होगी. ये मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से पुणे में खेला जायेगा. लखनऊ के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) जबरजस्त फॉर्म में हैं. पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) पिछले मुकाबले मेंसीएसके (CSK) के खिलाफ नाबाद 88 रन की पारी खेलकर फॉर्म में लौटे हैं जो टीम के लिए सकारात्मक पहलू है. IPL 2022, LSG vs PBKS Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें लखनऊ और पंजाब मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट
प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए यह मैच दोनों टीमों के लिए अहम है. अंकतालिका में पंजाब किंग्स टॉप 4 से बाहर हैं. पंजाब किंग्स ने 8 मैच खेले हैं जिनमें 4 जीते और 4 हारे हैं. 8 अंकों के साथ अंक तालिका में 7वें नंबर पर है. वहीं, लखनऊ ने अब तक 8 मुकाबले खेले हैं जिनमें 5 जीते और 3 हारे हैं. 10 अंकों के साथ लखनऊ की टीम चौथे स्थान पर है.
पंजाब की टीम के पास तेज गेंदबाज कसिगो रबाडा के अलावा डेथ ओवरों में प्रभावी प्रदर्शन करने वाले अर्शदीप सिंह, संदीप शर्मा, ऋषी धवन और राहुल चाहर जैसे गेंदबाज हैं. वहीं, लखनऊ के पास तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा और जेसन होल्डर है. दोनों ने अब तक मिलकर 14 विकेट चटकाए हैं और पंजाब के खिलाफ भी उन्हें इस प्रदर्शन को जारी रखना होगा.
इन दिग्गजों पर होगी सबकी नजर-
केएल राहुल:
केएल राहुल लखनऊ की टीम के कप्तान है. इस समय केएल राहुल शानदार लय में हैं. केएल राहुल ने अभी तक इस टूर्नामेंट में 8 मैचों में 368 रन बना चुके हैं जिसमें 2 शतकीय पारियां भी शामिल है. इस मैच में भी लखनऊ की टीम को केएल राहुल से काफी उम्मीदें होगी.
शिखर धवन
पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने पिछले मुकाबले में सीएसके के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की थी. इस सीजन में शिखर धवन ने अभी तक 8 मैचों में 302 रन बना चुके हैं. इस मैच में पंजाब की टीम को इनसे अच्छी शुरुआत की उम्मीद है.
संभावित प्लेइंग इलेवन-
लखनऊ सुपरजायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, मनीष पांडे, आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, जेसन होल्डर, मार्कस स्टोइनिस, दुष्मंथा चमीरा, अवेश खान/मोहसिन खान, रवि बिश्नोई
पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, कैगिसो रबाडा, ऋषि धवन, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर, संदीप शर्मा