IPL 2022, LSG vs PBKS Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें लखनऊ और पंजाब मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट
पंजाब किंग्स (Photo Credits: Twitter/IPL)

मुंबई: आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 42वां मुकाबला लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पुणे (Pune) के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम ( Maharashtra Cricket Association Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकता हैं. लखनऊ की टीम अभी अंक तालिका में चौथे स्थान पर चल रही है. पंजाब की टीम आठ मैच में चार जीत और इतनी ही हार के साथ छठे स्थान पर है. IPL 2022 Points Table: केकेआर को हराकर अंक तालिका में 6वें नंबर पर पहुंची दिल्ली कैपिटल्स, यहां देखें किस टीम की क्या है वर्तमान स्थिति

पंजाब किंग्स टीम ने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए सीएसके को 11 रन से हराकर टूर्नामेंट में चौथी जीत दर्ज की है. आईपीएल 2022 में पंजाब की टीम 8 में से 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. दूसरी ओर लखनऊ टीम ने भी अपने पिछले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई इंडियंस को 32 रन से हराकर टूर्नामेंट में पांचवीं जीत दर्ज की है. और वह 8 में से 5 मुकाबले जीत चुके है.

बता दें कि इस महामुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स की कमान जहां केएल राहुल के हाथों में है, वहीं पंजाब किंग्स की अगुवाई मयंक अग्रवाल कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1 एचडी, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 2, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 2 एचडी और स्‍टार स्‍पोर्ट्स हिंदी एचडी नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.

पिछले कुछ मुकाबलों पर नजर डालें तो पुणे की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के अनुकूल नजर आती है. इस पिच पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना काफी आसान नजर आया है. ऐसे में यह तय है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग करना पसंद करेगी.

संभावित प्लेइंग इलेवन-

लखनऊ सुपरजायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, मनीष पांडे, आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, जेसन होल्डर, मार्कस स्टोइनिस, दुष्मंथा चमीरा, अवेश खान/मोहसिन खान, रवि बिश्नोई

पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, कैगिसो रबाडा, ऋषि धवन, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर, संदीप शर्मा