IPL 2022, LSG vs KKR: लखनऊ और केकेआर के बीच आज होगा हाई वोल्टेज मुकाबला, इन दिग्गजों पर होगी सबकी नजर
लखनऊ की टीम के 10 मैच से 14 अंक हैं. एक और जीत के साथ उसकी प्लेऑफ में जगह लगभग पक्की हो जाएगी. वहीं, केकेआर अंक तालिका में 10 में से 4 मैच जीतकर 8वें स्थान पर है. आज का मुकाबला अगर केकेआर हार जाती है तो फिर प्लेऑफ की रेस से यह टीम बाहर हो सकती हैं. ऐसे में केकेआर को हर हाल में आज का मुकाबला जीतना पड़ेगा. दोनों मुकाबलों के आज कांटे का टक्कर हो सकता हैं.
मुंबई: आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 53वां मुकाबला लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से पुणे (Pune) के एमसीए स्टेडियम (MCA Stadium) में खेला जाएगा. लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम जबरजस्त फॉर्म में हैं. वहीं केकेआर के लिए अब हर मुकाबला करो या मरो की स्थिति का है. केकेआर को अगर उसे प्लेऑफ में अपनी जगह बनानी है तो अपने सभी मुकाबले जीतने होंगे. IPL 2022, LSG vs KKR Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें लखनऊ और केकेआर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट
लखनऊ की टीम के 10 मैच से 14 अंक हैं. एक और जीत के साथ उसकी प्लेऑफ में जगह लगभग पक्की हो जाएगी. वहीं, केकेआर अंक तालिका में 10 में से 4 मैच जीतकर 8वें स्थान पर है. आज का मुकाबला अगर केकेआर हार जाती है तो फिर प्लेऑफ की रेस से यह टीम बाहर हो सकती हैं. ऐसे में केकेआर को हर हाल में आज का मुकाबला जीतना पड़ेगा. दोनों मुकाबलों के आज कांटे का टक्कर हो सकता हैं.
इन दिग्गजों पर होगी सबकी नजर-
श्रेयस अय्यर
केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर अच्छे बल्लेबाज हैं. श्रेयस अय्यर ने पिछले मुकाबले में यह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे पर एक खराब शॉट खेलकर इन्होंने अपना विकेट गंवा बैठे. आईपीएल 2022 में श्रेयस अय्यर ने अभी तक 10 मैचों में 324 रन बना चुके हैं. इस मैच में कोलकाता टीम को इनसे बड़े स्कोर की दरकार है.
केएल राहुल
केएल राहुल लखनऊ की टीम के कप्तान है. इस समय केएल राहुल शानदार लय में हैं. केएल राहुल ने अभी तक इस टूर्नामेंट में 10 मैचों में 451 रन बना चुके हैं जिसमें 2 शतकीय पारियां भी शामिल है. इस मैच में भी लखनऊ की टीम को केएल राहुल से काफी उम्मीदें होगी.
संभावित प्लेइंग इलेवन:
लखनऊ सुपरजायंट्स: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान), दीपक हूडा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, आयुष बदोनी, जेसन होल्डर, आवेश खान, मोहसिन खान, दुष्मंथ चमीरा और रवि बिश्नोई.
कोलकाता नाइटराइडर्स: बाबा इंद्रजीत, आरोन फिंच, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितिश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, अनुकूल रॉय, सुनील नरेन, टिम साउथी, उमेश यादव और शिवम मावी.